Home छत्तीसगढ़ चिटफंड कंपनी खोलकर 2 करोड़ की ठगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत 4...

चिटफंड कंपनी खोलकर 2 करोड़ की ठगी, भाजपा मंडल अध्यक्ष समेत 4 गिरफ्तार

51
0

रुपए दोगुना करने सर्वोदय मल्टीट्रेड कम्पनी चलाकर लोगों से की गई है धोखाधड़ी
राजनांदगांव (दावा)। चिटफंड कंपनी खोलकर रुपए दोगुना चार गुणा करने का झांसा देकर ग्रामीणों से लाखों रुपए धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। शिकायत पर पुलिस ने मामले में खैरागढ़ के भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं तीन आरोपी फरार है। आरोपियों द्वारा कंपनी के माध्याम से लोगों से करीब 2 करोड़ रुपए की ठगी की गई है।
जिले में भाजपा शासनकाल में चिटफंड कंपनियों का बोलबाला था और 3 साल में रकम दोगुनी करने के नाम पर भोले-भाले ग्रामीणों को लूटने का काम जोर-शोर से चल रहा था जिसकी शिकायतें लगातार आ रही थी और पुलिस द्वारा पहले भी कई कंपनियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया गया था इसी तारतम्य में खैरागढ़ इलाके में दर्जनों ग्रामीणों से रकम दोगुनी करने का झांसा देकर लाखों रुपए की ठगी करने के मामले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए खैरागढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश कोठले समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं इस पूरे मामले का मास्टर माईंड तरूण साहू समेत तीन फरार हैं।
10 साल से चल रही है कंपनी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खैरागढ़ के ग्रामीण इलाकों में करीब 10 साल से चिटफंड कंपनी के नाम पर भोले भाले ग्रामीणों को ठगकर लाखो रुपए ऐंठ लिए गए है। रकम वापस करने का समय पूरा होने पहले ही कंपनी ने अपनी दुकानदारी समेट ली और लाखों रुपए की चपत ग्रामीणों को लगा दी। पुलिस में मामले की शिकायत होने के बाद पुलिस ने सोनेसरार निवासी खैरागढ़ भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश कोठले और उसके साथी अमलीपारा खैरागढ़ निवासी राजकुमार साहू, चीचा थाना बोरी जिला दुर्ग निवासी सत्यपाल वर्मा, अर्जुनी ताना गुंडरदेही निवासी छम्मन साहू को गिरफ्तार किया गया है। वहीं अर्जुनी निवासी तरुण साहू, अवेली माइंस जिला बालाघाट निवासी रंजीत सोनकर और बिरसामुंडा चौक राची झारखंड निवासी राजेन्द्र स्वासी फरार है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
दो से चार गुणा अधिक रकम वापस देने का झांसा
आरोपियों द्वारा सर्वोदय मल्टीट्रेड लिमिटेड कंपनी के अधीन माईक्रो इन्वेसमेंट का डायरेक्टर बनकर खैरागढ़ क्षेत्र में लोगों से मासिक, छैमासी, सालाना, पांच वर्ष तथा 15 वर्ष के लिए अलग-अलग ब्याज दरों पर रकम जमा कराया जाता था। लोगों को निवेश कराने के दौरान आरोपियों ने दोगुना तथा 4 गुना रकम वापस मिलने का झांसा दिया जाता था। इस दौरान खैरागढ़ में संचालित ब्रांच में आस-पास के दर्जनों ग्रामीणों ने लाखों रुपए जमा कराए। इन्हीं निवेशकों में खिलावन चंद्राकर द्वारा 2011 से लगातार 2019 तक साढ़े 7 लाख रुपए सपत्नीक जमा कराया। वहीं एक और हितग्राही रामप्रसाद पटेल ने भी 9 लाख रुपए कंपनी में निवेश किए। इसी तरह अलग-अलग गांव के लोगों ने भी कंपनी करीब 2 रुपए का निवेश किया। इसके ठीक बाद कंपनी एकाएक अपना कारोबार छोडकर रफूचक्कर हो गई, तब से निवेशक रकम के लिए ब्रांच का चक्कर लगाते रहे। बताया जा रहा है कि भाजपा मंडल अध्यक्ष कमलेश कोठले ने अपने राजनीतिक प्रभाव के जरिये लोगों को निवेश कराने के लिए प्रोत्साहित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here