Home छत्तीसगढ़ Bewaking news;खुशखबरी : 534 की रिपोर्ट निगेटिव, रविवार को जिले में नहीं...

Bewaking news;खुशखबरी : 534 की रिपोर्ट निगेटिव, रविवार को जिले में नहीं मिले कोरोना मरीज

53
0

राजनांदगांव (दावा)। शहर सहित जिले में कोरोना संक्रमण को लेकर अब लगातार राहत भरी खबर सामने आ रही है। रविवार को जिले में कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए। वहीं 534 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है।
सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि रविवार को जिले में एक भी कोरोना के नए मामले सामने नहीं आए है। उन्होंने बताया कि करीब 1000 हजार लोगों का कोरोना सेंपल जांच के लिए रायपुर भेजा गया था। इसमें रविवार को 534 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने बताया कि करीब 450 लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है।
एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 37
जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों के रिकवरी दर काफी बेहतर है। शनिवार को 23 मरीज स्वस्थ्य होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए थे। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को भी कुछ मरीजों के स्वस्थ्य होकर अस्पताल से छुट्टी होने की संभावना है। फिलहाल जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 37 है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here