Home छत्तीसगढ़ पीछा छुड़ाने गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव को फेंका प्रज्ञागिरी पहाड़ में!

पीछा छुड़ाने गर्लफ्रेंड की हत्या कर शव को फेंका प्रज्ञागिरी पहाड़ में!

46
0

प्रेम प्रसंग का मामला: आठ महीने बाद मिले नर कंकाल से आरोपी तक पहुंची पुलिस
राजनांदगांव (दावा)। प्रेम प्रसंग से पीछा छुड़ाने प्रेमी द्वारा अपनी प्रेमिका की हत्या कर उसकी लाश को डोंगरगढ़ की पहाड़ी में फेंक दी गई थी। इस मामले में पुलिस उसके प्रेमी को सोमवार को गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
शहर के बसंतपुर थाने में एक नर्सिंग छात्रा के गुम होने के करीब ८ महीने पहले हुई रिपोर्ट की पतासाजी करने में जुटी पुलिस को युवती का कंकाल मिला है। पुलिस जांच में पता चला है कि इस युवती की प्रेम प्रसंग के चक्कर में हत्या कर उसकी लाश डोंगरगढ़ की पहाड़ी में फेंक दी गई थी। इस मामले में पुलिस उसके प्रेमी को सोमवार को गिरफ्तार किया है।

नर्सिंग हॉस्टल में रहती थी युवती
एसपी जितेन्द्र शुक्ल ने पत्रकारवार्ता में मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अक्टूबर 2019 को थाना बसंतपुर में एक गुम इंसान कायम किया गया था। गुम युवती सुमन पटेल उम्र 20 साल रणबीरपूर लोहारा जिला कवर्धा की रहने वाली बताई गई थी। यह युवती राजनांदगांव में नर्सिंग ट्रेनिंग करने आई हुई थी और नर्सिंग हॉस्टल में रहती थी।
पहाड़ी में छिपा दिया था शव
पुलिस की तहकीकात के अनुसार इसी बीच युवती की आरोपी युवक मनोज वैष्णव उम्र 24 साल निवासी रणबीरपुर लोहारा, जिला कवर्धा से दोस्ती हुई और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गया। गुम इंसान की पतासाजी करते हुए पुलिस को यह जानकारी मिली कि उक्त युवती का मनोज वैष्णव के साथ प्रेम प्रसंग था। प्रेम प्रसंग के चलते ही युवक ने युवती की हत्या कर दी और उसकी लाश को पहाड़ी में छिपा दिया था।
विवाद के बाद हत्या की वारदात को दिया अंजाम
एसपी श्री शुक्ल ने बताया कि लगातार गुम इंसान युवती की तलाश की जा रही थी। गहन छानबीन और पूछताछ पर पता चला कि आरोपी युवक मनोज वैष्णव और युवती सुमन पटेल एक दिन घूमने डोंगरगढ़ गए हुए थे, जहां उनका कुछ विवाद हुआ। विवाद के चलते युवक ने युवती की हत्या कर दी और लाश को डोंगरगढ़ के प्रज्ञागिरी पहाड़ी पर छुपा दिया था।

काल डिटेल से पकड़ाया आरोपी
पुलिस के अनुसार युवक मनोज वैष्णव युवती सुमन पटेल को 6 अक्टूबर 2019 को डोंगरगढ़ घूमाने ले गया था और 7 अक्टूबर 2019 युवती की हत्या कर दी थी। पुलिस को कॉल डिटेल और कुछ सबूत हाथ लगे थे, जिसे कड़ी दर कड़ी जोड़ते हुए आरोपी तक पहुंचने में सफलता मिली है। इस प्रकरण में आरोपी युवक के खिलाफ धारा 302 के अलावा अन्य धाराओं के तहत जुर्म दर्ज किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here