Home छत्तीसगढ़ खुर्सीपार सरपंच पति ने की आत्महत्या!

खुर्सीपार सरपंच पति ने की आत्महत्या!

35
0

परिजनों ने कहा कार्य को लेकर था मानसिक दबाव
डोंगरगांव(दावा)। सोमवार को थाना क्षेत्र के ग्राम खुर्सीपार ग्राम पंचायत के सरपंच पति विष्णुदास साहू पिता स्व. हीरालाल उम्र 50 वर्ष ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
जानकारी के अनुसार मृतक बीते दो दिनों से काफी दबाव व तनाव में था. उसने अपने खेत के कौहा पेड़ में नायलोन की रस्सी से फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली. पुलिस के अनुसार घटना सोमवार सुबह की है जब मृतक का भाई पोहन दास व ग्राम के निवासी नंदलाल बारिश को देखते हुए खेत का मेढ़ बांधने खेत पहुंचे कि तभी मृतक को फांसी के फंदे पर झूलते पाया. इनके व्दारा घटना की सूचना अन्य परिजनों व ग्रामवासियों सहित पुलिस की दी गई. पुलिस ने प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला मानकर विवेचना में लिया है. इधर शव को पोष्टमार्टम उपरांत परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है जहाँ दोपहर 3 बजे मृतक का अंतिम संस्कार किया गया.
घटना के संदर्भ में मृतक के छोटे भाई पोहनदास ने बताया कि उनकी भाभी सरपंच हैं और बीते एक पखवाड़े से ग्राम में निर्माणाधीन धान खरीदी केन्द्र चबूतरा निर्माण को लेकर अधिकारियों का लगातार दबाव था. इसके लिए जनपद से दो नोटिस भी भेजा गया था. जिसके कारण मृतक अपनी सरपंच पत्नि को मदद के उद्देश्य से दिन-रात एक करके उक्त कार्य को पूर्ण करने मेें लगा था. वहीं मृतक के परिजनों ने बताया कि वहीं पूर्व सरपंच कुंतीबाई व उसके पति धनीराम व्दारा भी अक्सर पंचायत के कार्यों को लेकर परेशान करने का आरोप लगाया है. इस संदर्भ में पुलिस के अनुसार मृतक के जेब में एक रसीदनुमा पर्ची में उक्त दोनों नामों का उल्लेख किया है. हॉलाकि पुलिस ने इसकी जांच के उपरांत ही खुलासा किये जाने की बात कही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here