राजनांदगांव। जिले में कोरोना संक्रमण का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है । वही एक छोटी सी लापरवाही ने राजनांदगांव के लखोली क्षेत्र को हॉटस्पॉट बनाकर छोड़ दिया दिया है। उसके बाद भी व्यापारियों की लापरवाही सामने देखने को मिल रही है । गंज चौक के पास अभी भी महाराष्ट्र की गाड़ियां लोडिंग अनलोडिंग करते नजर आ रही है।
जबकि शासन का स्पष्ट निर्देश है कि लोडिंग अनलोडिंग का काम रात्रि 9:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक करना है । इसके बाद भी महाराष्ट्र की गाड़ियां बेखौफ गंज चौक पर घुस रही है और लोडिंग अनलोडिंग का काम धड़ल्ले से चल रहा है ।
एक लापरवाही कुछ दिन पहले देखने को मिली थी जिसके बाद पूरा लखोली क्षेत्र हॉटस्पॉट बन गया था। आज फिर एक बड़ी लापरवाही सामने देखने को मिल रही है और गंज चौक के पास महाराष्ट्र की गाड़ियां लोडिंग अनलोडिंग करते नजर आ रही है। यदि इस प्रकार की लापरवाही शहर के बीच हिस्से में दिखी तो वह दिन दूर नहीं होगा जब लखोली की तर्ज पर पूरा शहर हॉटस्पॉट का रूप ले लेगा और कोरोना का संक्रमण पूरे शहर में फैल जाएगा।