Home छत्तीसगढ़ काम में नहीं लिए जाने से उनकी आर्थिक स्थिति हो रही है...

काम में नहीं लिए जाने से उनकी आर्थिक स्थिति हो रही है खराब

31
0

राजनांदगांव(दावा)। लखोली वार्ड क्रमांक 32 जनता कॉलोनी के रहवासियों ने अमित लोधी उपाध्यक्ष उत्तर ब्लॉक शहर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में आज कलेक्टर से मिलकर अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए आवेदन पत्र प्रस्तुत किए।
अमित लोधी ने बताया कि लखोली वार्ड क्रमांक 31, 32, 33, 35, 36 लखोली के लोगों के प्रति संवेदनशीलता दिखाने और राहत दिया जाए जिससे लखोली रहवासियों की आर्थिक स्थिति सुधार हो सके।
श्री लोधी ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल से पूरी दुनिया जूझ रही है। शहर भी इससे अछूता नहीं है। लखोली के सभी वार्डों से कोरोना मरीज मिल चुके हैं। कल ही वार्ड नं-33 लखोली बैगापारा से कोरोना के दो नए मरीजों की पुष्टि हुई। इस पूरे कोरोनाकाल में लखोलीवासियों को काफी पीड़ा हुई। लखोली क्षेत्र श्रमिक बाहुल्य क्षेत्र है। हाल कमाने और हाल खाने वाले लोग ज्यादा है। क्षेत्र के लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो गई है। जिनके पास काम था, वो अब बेरोजगार हो गए हैं। जो काम पर जा रहे थे, उन्हें काम पर आने से मना किया जा रहा है। यह तक कहते हैं कि लखोली से आए हो। इसलिए काम नहीं देंगे। मैं आपके माध्यम से शहर से विनम्र निवेदन करता ाहूं कि लखोली कुछ दिनों के लिए कोरोना संक्रमित क्षेत्र हो सकता है। नए मरीज मिल रहे हैं, वहां प्रोटोकाल का पालन करा रहे हैं। लखोली वासियों के साथ संवेदना बनाए रखें। हम सब कोरोना से जंग जीत जाएंगे। यहां के लोगों को काम नहीं देने से स्थिति ज्यादा बिगड़ सकती है। ऐसे संकट में लखोली क्षेत्र के लोगों के साथ दुव्र्यवहार न किया जाए। बेरोजगारों को काम दिया जाए। किसी को काम से न निकाला जाए। जिला प्रशासन से निवेदन है कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए दखल दें। साथ ही लोगों की मदद के लिए उचित कदम भी उठाए। आज कलेक्टर को आवेदन प्रेषित करते समय अमित लोधी के साथ मुख्य रूप से गणेश साहू पार्षद प्रतिनिधि वार्ड नंबर 33, नरेश साहू, कुंजलाल साहू, अशोक यादव, अरुण मूंदड़ा, भोला यादव, ,विष्णु यादव, मनोज, ओकेश यादव, शिवेंद्र वैष्णव, योगेश साहू सहित लखोली वासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here