राजनांदगांव(दावा)। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष परवेज अहमद पप्पू ने कहा है शहर सहित पूरे 51 वार्डों के पार्षद कोविड-19 को लेकर गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं जिसे लेकर दिन प्रतिदिन करोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है ।
श्री अहमद ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर अपने-अपने वार्डो में वार्ड पार्षद गंभीर व चिंतित नहीं होने की वजह से वार्डों में संक्रमण को लेकर खतरा बना हुआ है, जिसका खासा उदाहरण लखोली सेठी नगर में देखने को मिला रहा है। शहर सहित पूरे इनका 51 वार्डों में न तो ब्लीचिंग पावडर का छिडक़ाव हो रहा है और न ही सैनिटाइजर का छिडक़ाव वार्ड पार्षद द्वारा कराया जा रहा है। इसे लेकर वार्डों में पार्षद के प्रति वार्डवासियों में विरोध की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंच सहित जिला पंचायत जिला पंचायत सदस्यों के द्वारा ग्रामीणों कोरोना महामारी से बचने की अनेक तरह के उपाय बताए गए हैं, जिसको लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की गंभीर बीमारी उत्पन्न नहीं हो पाया है, लेकिन शहर के 51 वार्डो में पार्षदों की खामोशी को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि कोविड-19 को लेकर वार्ड पार्षद कितनी गंभीरता दिखा रहे हैं।
श्री अहमद ने कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा कोविड-19 को लेकर लोगों को अनेक प्रकार के सुझाव दिए गए हैं, लेकिन वार्ड पार्षद अपने वार्डों में उन निर्देशों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। कोविड-19 को लेकर वार्ड पार्षद अगर गंभीर होते तो अपने वार्डों में लोगों को मास्क के अलावा सोशल डिस्टेंसिंग जैसे नियमों का पालन कराते तो आज ऐसी स्थिति निर्मित नहीं होती और शहर में कोरोना को लेकर लोगों में दहशत का माहौल नहीं होता।