Home छत्तीसगढ़ सीडी 110 बीएस 6 का भव्य लांच

सीडी 110 बीएस 6 का भव्य लांच

47
0

राजनांदगांव। होंडा मोटर साइकिल स्कूटर इंडिया ने बुधवार को राजनांदगांव के अग्रणी अधिकृत विक्रेता अंशदीप होंडा जीई रोड पाटीदार भवन के पास राजनांदगांव स्थित शो रूम में अपनी नई मोटर साइकिल सीडी 110 बीएस 6 मॉडल की ई-लांचिंग की इस अवसर पर डॉ.अग्रवाल, अंशदीप होंडा ग्रुप के संचालक सुरेंद्र सिंह बग्गा, अरूण कुमार मुन्डेल, गोलु सिंह राजपूत, हरदीप सिंह अरोरा, लोकेश साहू, प्रिया ठाकुर, नीरज, खिलेश विशेष रूप से उपस्थित थे।

अंशदीप होंडा ग्रुप के बग्गा ने दावा को बताया कि आकर्षक फीचर्स होंडा सीडी 110 बीएस 6 को दो वेरियेंट में लाँच किया गया जिसमें स्टैंडर्ड वेरियेंट का एक्स शो रूम मूल्य 64438 रूपए और डिलक्स वेरियेंट का एक्स शो रूम मूल्य 65438 रूपए है। यह वाहन आकर्षक ग्राफिक मोटर 735 एमएम लंबी सीट, डीसी हेडलेम्प, 1285 व्हील बेस सीबीएस इक्वालाइजर, सेल्फ स्टार्ट, पासिंग लाइट, सिल्वर एलाय व्हील के साथ यह वाहन 8 खूबसूरत रंगों में उपलब्ध है। कोरोना वाइरस के सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए वाहन की ई.लाँचिंग की गई जिसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाटसअप व अन्य सोशल मीडिया में लाइव किया गया जिसे अंशदीप होंडा के ग्राहकों से जबरदस्त लाइकिंग मिला साथ ही लाइव लाँचिंग हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here