राजनांदगांव(दावा)। बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण शहरी क्षेत्र में कई जगहों पर लॉक डाउन है। लॉक डाउन की वजह से वाहनों की आवाजाही नहीं हो रही है। इसकी वजह से व्यापारियों को काफी नुकसान उठाना पड़ रह है। बुधवार को कई व्यापारी लखोली चौक पहुंचे और गंज चौक से मठपारा रोड को खोलने की मांग पर सडक़ जाम कर दिया था। व्यापारियों के दबाव के बाद प्रशासन द्वारा गंज चौक से मठपारा रोड को खोलने की बात कही गई है।
बड़ी संख्या में एकत्रित हुए व्यापारियों ने लॉक डाउन के कारण काफी नुकसान होने का हवाला देकर बेरिगेट्स को हटाने मौके पर हंगामा भी किया।
हंगामे की जानकारी मिलते ही निगम आयुक्त चन्द्रकांत कौशिक और तहसीलदार रमेश मोरे मौके पर पहुंचे। इस दौरान व्यापारियों ने अधिकारियों को ज्ञापन सौंप कर गंज चौक से मठपारा रोड को खोलने की मांग की।
व्यापारियों ने दिया नुकसान का हवाला
गंज लाइन से प्रारंभ होकर कोरोना संक्रमण सेठी नगर, लखोली नाका होते हुए लखोली तक फैल गया है। इन क्षेत्रों में कोरोना पाजिटिव के केस बड़ी मात्रा में मिलने से जिला प्रशासन द्वारा इसे पूरी तरह सील कर दिया गया है। गंज चौक से लेकर मठपारा रोड, लखोली रोड सहित लखोली नाका व सेठी नगर के जाने वाले मार्ग में बेरिकेट लगाकर आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित कर दिये जाने से लोग परेशान है। इस क्षेत्र के व्यवसायियों की दुकाने, कारखाने आदि बंद पड़े है। आवागामन प्रतिबंधित होने से बाहर माल भर कर गाडिय़ा आ जा नहीं पा रही है इससे व्यापारियों को अपने व्यवसाय में काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसे लेकर आज व्यवसायियों ने चेम्बर आफ कामर्स द्वारा भी जिला प्रशासन से गंज चौक व मठपारा रोड में लगे बेरिकेट खोलने की मांग की। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से उपस्थित एसडीएम मुकेश रावटे तहसीलदार रमेश मोरे व आयुक्त चन्द्रकांत कौशिक के हाथो व्यवसायियों की ओर से ज्ञापन सौंपा गया। उपरोक्त अधिकारियों ने व्यावसायियों सहित पत्रकार भी उपस्थित में कुछ खास शर्तो के साथ गंज चौक व मठपारा रोड के बेरिकेट खोले जाने की सहमति दी।
कंटेनमेंट जोन के लोगों नहीं दिया जाएगा सामान
प्रशासन द्वारा दोनों मार्ग खोले जाने के पूर्व व्यवसायियों से संक्रमित क्षेत्र सेठी नगर व लखोली नाका के लोगों के साथ किसी प्रकार सीधी सम्पर्क किये जाने तथा सामान उपलब्ध नहीं कराने की शर्ते रखी गई है, जिससे व्यवसायी सहमत हुए। इस सन्दर्भ में व्यवसायियों के द्वारा लिखित में सहमति दिया गया कि उनके दुकान में आने वाले ग्राहकों के नाम, पते दर्ज किया जाएगा। इस हेतु वे रजिस्टर मेन्टेन करेंगे। दुकानों में सैनिटाइजर रखा जाएगा। ग्राहकों को मास्क लगा कर सामान खरीदी के लिए कहा जाएगा। इस दौरान युवा भाजपा महामंत्री आलोक श्रोती, क्षेत्र के व्यवसायी सुभाष अग्रवाल, आशीष गुप्ता (मुन्ना), हरमीत सिंह भाटिया, अनिल अग्रवाल, नेहरू सोनकर, पार्षद गप्पू सोनकर, पार्षद प्रतिनिधि आशीष डोंगरे, घनश्याम शर्मा, प्रकाश शर्मा, घनश्याम अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में व्यवसायी एवं मुहल्लेवासी उपस्थित थे।