Home छत्तीसगढ़ जेठ ने किया बहू पर टंगिया से वार ,महिला गंभीर खैरागढ़ अस्पताल...

जेठ ने किया बहू पर टंगिया से वार ,महिला गंभीर खैरागढ़ अस्पताल में भर्ती

32
0
खैरागढ़(दावा)। ब्लॉक के सबसे बड़े व आदर्श ग्राम मुढ़ीपार में आदर्शों को ताक में रखने वाली घटना सामने आयी है. रिश्ते में तंत्र-मंत्र व बैगा-गुनिया का काम करने वाले सगे जेठ ने अपने सगे भाई की पत्नी पर धारदार टंगिये से हमला कर दिया.
जानकारी के अनुसार बुधवार 8 जुलाई की दोपहर तकरीबन 2 बजे मुढ़ीपार निवासी इंद्रा बाई पति छबिलाल उम्र 45 वर्ष घर से लगे पैतृक खेत में हरे-भरे वृक्ष को काट रहे अपने जेठ को पेड़ काटने से मना करने पर आरोपी जेठ कन्हैया पटेल आग बबूला हो गया और अपनी बहू को गालियां देने लगा और हाथ में रखे धारदार टंगिया से उस पर वार कर दिया. उसके बाद लहुलूहान इंद्रा ने परिजनों को आवाज दी और आवाज सुनकर उसके पति और बच्चे बाहर आये और किसी तरह इंद्रा की जान बचाई. इस बीच घटना को अंजाम देकर आरोपी जेठ कन्हैया पटेल मौके से फरार हो गया. घायल इंद्रा को 108 की सहायता से सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है. धारदार टंगिया के हमले से इंद्रा के सिर में कनपटी के पास और हाथ में चोट आयी है और वह बुरी तरह घायल है. मामला गातापार जंगल थाना क्षेत्र का होने के कारण रिपोर्ट दर्ज नहीं हो पायी है, लेकिन खैरागढ़ पुलिस ने पीडि़ता का बयान लिया है.

घटना की जानकारी मिली है, लेकिन प्रार्थी या उनके परिजनों की ओर से थाने में शिकायत नहीं मिल पायी है जिसके कारण अभी अपराध पंजीबद्ध नहीं हुआ है.
-जितेन्द्र डहरिया, प्रभारी गातापार थाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here