राजनांदगांव (दावा)
तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी के जारवाही गांव के खार में रात के समय मोमबत्ती के लाइट में जुए का फड लगा था। जुआरी ताश की पत्ती में हार-जीत का दांव लगा रहे थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने जुआ खेल रहे 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जुआरियों के कब्जे से 4040 रुपए व ताश की पत्ती बरामद की गई है। आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार रात को जारवाही गांव के खार में मोमबत्ती के लाइट में जुआरियों का मजमा लगा हुआ था। पुलिस को मुखबीर से इसकी जानकारी मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने जुआ खेल रहे कमलेश्वर कंवर पिता अगनु राम कंवर उम्र 28 साल निवासी मारगांव, दुलेचंद बघेल पिता लीप प्रसाद निवासी जारवाही, टीकम जोशी पिता कलाराम मारगांव,लालदास जोशी पिता फत्तेलाल जोशी उम्र 25 साल मारगांव, वेदप्रकाश सिंहा पिता कृष्णा सिंहा उम्र 24 वर्ष मारगांव और देवेन्द्र कंवर पिता विनोद कंवर उम्र 18 साकिन मारगांव को गिरफ्तार किया है।