राजनांदगांव (दावा)
शहर के पोस्ट आफिस के पास तलवार लहरा कर दहशत फैलाने वाले आरोपी को पुलिस 25, 27 आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को पोस्ट आफिस के पास अजहर खान पिता अय्युब खान उम्र 25 वर्ष निवासी लेबर कालोनी राजनांदगांव तलवार लेकर घुम रहा था। मौके पर मौजूद लोगों ने इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को दी। पेट्रोलिंग पार्टी मौके पर पहुंची और तलवार लहरा रहे आरोपी अजहर खान को गिरफ्तार कर लिया।