राजनांदगांव! विगत दिनों इरफ़ान-उलं रहीम ख़ान, पुलिस अधीक्षक पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय राजनांदगाँव द्वारा अधिकारियों कर्मचारियों के साथ गोष्ठी आयोजित कर पीटीएस परिसर में 3000 फलदार एवं अन्य प्रकृति के वृक्षारोपित किये जाने के लक्ष्य का निर्धारण किया गया। इस दौरान प्रकृति प्रेमी खान द्वारा वृक्ष के संबंध में बताया कि इन वृक्षों द्वारा हमें कितना कुछ जाने अनजाने में दे दिया जाता है हमें पता ही नहीं होता एक वृक्ष इन साल में लगभग 700 किलोग्राम ऑक्सीजन उत्सर्जित करता है,20 कि0ग्रा0 धूल 20 टन कार्बन डाइऑक्साइड 80 किलोग्राम जहरीले धातुओं के मिश्रण को वातावरण से सोख लेता है जबकि एक लाख वर्ग मीटर दूषित हवा को फिल्टर करता है, इसी प्रकार हमें ध्वनि प्रदूषण से भी बचाता है ।
इस प्रकार वृक्ष प्राणियों के जीवन काल में वृद्धि करते हैं इसलिये हमारा भी यह दायित्व है हम इनका संरक्षण करें यथासंभव हम भी इन्हें जीवन दें ।
आज दिनांक 10 जुलाई 2020 को पुलिस अधीक्षक द्वारा संस्था में 1000 फलदार वृक्ष के पौधे वृक्षारोपण हेतु मंगाए गए एवं शहर के गणमान्य नागरिकों व स्टाफ अधिकारियों कर्मचारियों के साथ वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया।
इस अवसर पर चंद्रकांत कौशिक, आयुक्त, नगर पालिक निगम , राजनांदगाँव, आयकर विभाग से से0नि0 अधिकारी जी ए खान, नगर के प्रतिष्ठित नागरिक एवं समाजसेवी डॉक्टर अलीम सिद्धकी, रिटायर्ड एडिशनल एस पी ए आर खान इकाई चिकित्सालय के मेडिकल ऑफिसर डॉ प्रफुल्ल शर्मा, युवा व्यवसायी सौरभ सोनी, रवि शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक अंजलि एरेवार, रमेश एरेवार, CDI बृजेश भदौरिया, रक्षित निरीक्षक मनीष
सिंह राजपूत, DPO संध्या शुक्ला राजपूत, वरिष्ठ निरीक्षक स्वाति मिश्रा, DPO भीम सिंह राजपूत , निरीक्षक जे0एल0 देवांगन, मो0 राशिद हक़, आरके जयसिंधु, एनके पुलत्स्य, शंभू लाल भुआर्य, उपनिरीक्षक श्रवण मिश्रा, जाकिर अली,प्रशांत राहुल, गुलज़ार खान, कमलेश सोनबोइर, वर्षा शर्मा, विक्रम सिंह राजपूत, ASI हृदय शंकर प्रजापति, धनीराम रामटेके, से0नि0 उपनिरीक्षक व्ही00के जेमा, एवं संस्था के अन्य अधिकारी, करचारियों व महिला प्रशिक्षणार्थियों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
उल्लेखनीय है कि इस वृक्षारोपण के अवसर पर 13 वर्ष से कम आयु के अनुष्का, आयुष, अन्वेषा, आदर्श ,अरहान ख़ान, अना खान सहित अनेक बच्चों ने सहभागिता निभाई ।