Home छत्तीसगढ़ कलेक्टर एवं एसपी ने किया ट्रूनाट लैब बॉयोसेफ्टी लेबल -2 का शुभारंभ

कलेक्टर एवं एसपी ने किया ट्रूनाट लैब बॉयोसेफ्टी लेबल -2 का शुभारंभ

27
0

ट्रूनाट लैब में प्रतिदिन 80 कोरोना सैंपल की होगी जांच
राजनांदगांव (दावा)। कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा और एसपी जितेन्द्र शुक्ला ने शुक्रवार को सीएमएचओ कार्यालय (पुराना जिला अस्पताल) में तैयार की गई ट्रूनाट लैब बॉयोसेफ्टी लेबल 2 का शुभारंभ किया। इस लैब द्वारा अब जिले में ही कोरोना सेम्पल का परीक्षण किया जाएगा। जिले में कोरोना की जांच के लिए सेम्पल दूसरे जिले के मेडिकल अस्पताल में भेजने की जरूरत नहीं होगी। यह लैब पूरी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।
स्वॉब नासोफैरिंजियल से सेम्पल लिया जाता
सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी ने बताया कि ट्रूनाट लैब में प्रारंभ में एक दिन में 30 से 40 कोरोना सेम्पल की जांच किए जा सकेंगे। इसके बाद प्रतिदिन 80 लोगों का सेम्पल लेकर जांच किया जाएगा। पुलिंग प्रोसेस में 250 से 300 लोगों के सेम्पल की जांच एक ही दिन में किया जा सकेगा। ट्रूनाट लैब में स्वॉब नासोफैरिंजियल से सेम्पल लिया जाता है। इसके बाद लैब में सेनेटाईजेशन और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की जाती है। इसके बाद सेम्पल डोनिंग कक्ष से पास बॉक्स के द्वारा बायोसेफ्टी केबिनेट कक्ष में लाया जाता है। यह कक्ष बाहरी वातावरण के संपर्क में नहीं होता है। इसके बाद पीसीआर लैब में स्क्रीनिंग प्रोसेस किया जाता है। इस प्रक्रिया के बाद पीसीआर से कॉन्र्फमेट्री चिप द्वारा कोरोना संक्रमण की पुष्टि की जाती है। इस रिपोर्ट को आईडीएसपी पोर्टल और आईसीएमआर पोर्टल में अपलोड कर दी जाती है।
इस अवसर पर एडिशनल एसपी श्रीमती सुरेशा चौबे, एसडीएम राजनांदगांव मुकेश रावटे, डीटीओ डॉ. अल्पना लुनिया, आरएमएनसीएच कंसलटेंट डॉ. सोनिका त्रिपाठी, डॉ. स्नेहा, डीपीएम गिरीश कुर्रे, जिला माईक्रो बॉयोलॉजिस्ट वंदना कोसरिया उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here