जुआ खेलने के लिए करता था धोखाधड़ी, आरोपी गिरफ्तार
राजनांदगांव (दावा)। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने 2 दिन पूर्व हुई धोखाधड़ी की घटना के आरोपी को पकडऩे में पुलिस को सफलता मिल गई है । भिलाई निवासी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। आरोपी जुआ खेलने ठगी की घटना को अंजाम देता था। इससे पहले भी आरोपी उतई में ठगी की घटना को अंजाम दे चुका है।
गौरतलब है कि मंगलवार को आरोपी द्वारा फल व्यापारी को फलों को आश्रम में बांटने का हवाला देकर 10-10 किलो फल तौलने कहा गया था और व्यापारी से 2000 हजार के बड़े नोट के बदले में 500 -500 का नोट लेकर को फलों की तौलने में उलझा कर रखा था और 22000 लेकर रफूचक्कर हो गया था। जिस पर पुलिस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में जुटी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर सीएसपी मणीशंकर चंद्रा ने थाना बसंतपुर पुलिस एवं साईबर क्राइम व (शेष पेज 6 पर…)
चौकी चिखली पुलिस की संयुक्त टीम बना कर धोखाघड़ी के आरोपी की तलाश में जुटी थी। टीम द्वारा आरोपी कुणाल सिन्हा पिता लालेश्वर उम्र 30 साल साकिन सेक्टर 6 क्वााटर 3 ई स्ट्रीट नंबर 24 को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 4000 रुपये तथा एक्टीवा सीजी 07 जेड ए 3831 बरामद किया गया। एक्टीवा में एक धारदार चाकू रखा था उसे भी बरामद किया गया एवं 25 आम्र्स एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई हैं।