Home छत्तीसगढ़ व्यापारियों व रहवासियों ने प्रदर्शन कर खुलवाया लखोली रोड, एसडीएम को सौंपा...

व्यापारियों व रहवासियों ने प्रदर्शन कर खुलवाया लखोली रोड, एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

73
0

राजनांदगांव(दावा)। गंज लाइन के व्यवसायियों के दबाव में आकर जिला प्रशासन द्वारा गंज चौक व मठपारा रोड को खोले जाने से लखोली क्षेत्रवासी प्रशासन पर भेदभाव किये जाने का आरोप लगाते हुए आज लखोली नाका चौक पर जमकर प्रदर्शन किया और लखोली-कन्हारपुरी क्षेत्र के लोगों के आवागमन में बाधा बने बेरिकेट को खुलवा कर ही दम लिया। इसके पूर्व लखोली क्षेत्र के व्यवसायी राजेन्द्र जैन ‘मुन्ना’, अनिल उभरानी, सुनील उभरानी, पोहा-मुरमुरा व्यवसायी-विकास अग्रवाल, बारदाना व्यवसायी हरीश भानुशाली, शिरिष जैन, शेरू खंडेलवाल सहित वार्ड पार्षद भागचंद साहू, महेश साहू, गप्पू सोनकर, मनीष साहू, पार्षद प्रतिनिधि आशीष डोंगरे, गणेश साहू के अलावा बड़ी संख्या में लखोली क्षेत्रवासियों ने लखोली में ही एसडीएम मुकेश रावटे को ज्ञापन सौंपा, लेकिन श्री रावटे लोगों को भीड़ को देखते हुए इनकी बात सुने बगैर अपनी गाड़ी आगे बढ़ा दी। इससे लोग और भी आक्रोशित हो गये और भीड़ के साथ लखोली नाका चौक पर आकर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान मामले की जानकारी होते ही कोतवाली थाना प्रभारी श्री चतुर्वेदी व लालमुनाई सहित दल बल लेकर चौक में पहुंच गये और भीड़ को समझाने का प्रयत्न किया गया। लोगों की बढ़ती भीड़ व आक्रोश को देखते हुए अंतत: लखोली रोड जाने वाले मार्ग में लगे बेरिकेट को खोल दिया गया जिससे लोगों की आवागमन शुरू हो पाया।
कोरोना विस्फोट के चलते बंद किये गये थे रोड
ज्ञात हो कि खास कर सेठी नगर लखोली नाका से लेकर गंज लाइन व लखोली क्षेत्र में हुए कोरोना विस्फोट के चलते प्रशासन ने इसे हाट स्पाट मान कर गंज लाइन क्षेत्र के गंज चौक व मठपारा रोड, लखोली रोड सहित लखोली नाका व सेठीनगर के रोड को प्रतिबंधित कर दिया था, जिससे लोगों को आवाजाही में मुश्किलातो का सामना करना पड़ रहा था। व्यापार व्यवसाय भी प्रभावित हो रहे थे। इस व्यापारी लामबंद से प्रशासन पर दबाव बनाते हुए जिला प्रशासन के शर्त विशेष पर गंज चौक व मठपारा रोड को खुलवाया। इससे लखोली क्षेत्र के व्यावसायी व पार्षदगणों ने प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन किया। फलस्वरूप लोगों की मांग पर प्रतिबंधित लखोली रोड खोल दिये गये।

खेती-किसानी हो रही थी प्रभावित
वार्ड नं.35 के पार्षद भागचन्द साहू ने बताया कि लखोली से लेकर कन्हारपुरी रोड बंद कर दिये जाने से खेती-किसानी के दिन में मजदूर नहीं आ पा रहे थे। उपर से जिला प्रशासन द्वारा लखोली नाका, सेठी नगर, लखोली क्षेत्र के लोगों को कोरोना संक्रमित बनाते हुए इनसे सीधा सम्पर्क न करने तथा रोजमर्रा की चीजे उपलब्ध न कराने की शर्त दिये जाने से लोगों को काम में रखने से परहेज किया जा रहा था। डरे हुए लोग खेती-किसानी सहित अन्य किसी काम धंधे में नही जा रहे थे। इससे लखोली की वासियों को संकट का सामना करना पड़ रहा था व मजदूर नहीं मिलने से खेती-किसानी प्रभावित हो रही थी। अत: यह कदम उठाना पड़ा।
मिल और कारखाने भी बंद पड़े हैं
इस क्षेत्र में लाक डाउन के चलते मजदूरों के नहीं आने से कारखाने बंद पड़े है। व्यवसायी राजेन्द्र जैन, अनिल उभरानी ने बताया कि कोरोना संकट के चलते लोगों का रोजगार छिन गया है। काम नहीं होने से लोगों की आर्थिक स्थिति खराब है। आवाजाही बंद होने से मुरमुरा व्यवसाय राइस मिल, दाल मिल व बारदान व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है जिससे व्यापार में घाटा उठाना पड़ रहा है। लखोली क्षेत्र के दिन ब दिन खराब होते जा रहे रहवासियों की हालत पर प्रशासन द्वारा ध्यान नहीं दिये जाने पर सडक़ पर उतरने बाध्य होना पड़ा। फिलहाल लखोली सडक़ खोल दी गई है, जिससे लोगों को राहत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here