राजनांदगांव। 9 जुलाई की रात को एक अधिवक्ता की हत्या किए जाने का मामला सामने आया था। सुबह गांव के बाहर पुल के नीचे अधिवक्ता की लाश मिलने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल देखने को मिला। वहीं शरीर के कुछ हिस्सों में धारदार हथियार से वार करने की जानकारी भी मिल रही थी ।
घटना की खबर के बाद सीएसपी मणिशंकर चंद्रा और प्रशिक्षु डीएसपी रूचि वर्मा दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच और छानबीन शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस को कुछ अहम सुराग मिले जिसके चलते संदिग्धों को पकड़ कर पूछताछ शुरू की गई और इस हत्या के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार करने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमनी से सटे फरहद गांव के संजय साहू नामक युवक भोजन के बाद घूमने निकला था। उसी रात गांव के ही 4 लोगों ने उसकी हत्या कर लाश को पुल के नीचे फेंक दिया था। जिस पर थाना सोमनी में अपराध क्रमांक- 132/20 धारा-302, 34 भादवि. दर्ज कर विवेचना हेतु निदेर्शित किया गया।
इसी तारत्मय में मृतक के परिजनों का कथन लेने पर यह पता चला की महिला मित्र के परिवार के साथ अक्सर विवाद की स्थिति रहती थी, इसी क्रम में मृतक के महिला मित्र का कथन लिया गया जिसमें महिला द्वारा बताया गया की मृतक का विवाद मेरे भरतीजे निखिल कोसरे से हुआ था और दो दिन पहले भगवती लहरे से भी मृतक के विवाद हुआ था इन दोनों से पुछताछ की गई एवं सी.सी.टी.वी. फुटेज, कॉल डिटेल खंगालने पर कथन और प्राप्त साक्ष्य में विरोधाभाव पाया गया। जिसे देखते हुए कडाई बरतते हुए पुछताछ की गई,
तब इन्होने स्वीकार किया कि घटना को कुल चार लोगों ने मिलकर अंजाम दिया हैं। चारों सांकरा स्थिति मैदान में बैठकर शराब पीये फिर एकजुट होकर संजय साहू की हत्या की योजना बनाये। भगवती साहू द्वारा घटना में प्रयुक्त हथियार लाया गया फिर दो मोटर सायकल से रात को ग्राम फरहद पहुंचे गाँव में रास्ते में स्थित पुलिया में ही संजय साहू मोबाईल से बात करते हुए मिला। वहाँ इन चारों ने घेर कर उसकी हत्या की और हथियार को वापसी में रास्ते में स्थित तालाब में फेंक दिये। चारों आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।