बलौदाबाजार। एन्टीकरप्शन ब्यूरो का अधिकारी बताकर अवैध वसूली करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिन तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें एक पुलिस एएसआई, एक ईओडब्ल्यू का आरक्षक और एक वकील शामिल है।
पुलिस के मुताबिक भाटापारा के ग्राम मल्दी में रहने वाले महेन्द्र मधुकर के मोबाइल फोन पर 6 जुलाई को एक कॉल आया। फोन करने वाले ने अपना परिचय एन्टी करप्शन ब्यूरो के अधिकारी विनोद वर्मा के रुप में दिया और पीड़ित से 5 लाख रुपये की डिमांड की। आरोपी ने पैसे नहीं देने पर छापा मारने की धमकी भी दी। प्रार्थी महेन्द्र मधुकर ने 5 लाख रुपये देने में अपनी असमर्थता जताई और 50 हजार रुपये पर उनका सौदा तय हुआ।
9 जुलाई को तीनों आरोपी गजानंद वर्मा, अनिल वर्मा और विनोद वर्मा पैसा लेने बलौदाबाजार आए, इसकी जानकारी प्रार्थी ने स्थानीय थाना में दी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 385, 419, 507, 34 भादिव के तहत अपराध दर्ज कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना परिचय विनोद वर्मा एएसआई के पद पर राजधानी स्थित पुलिस लाइन में पदस्थ बताया, दूसरा आरोपी गजानंद वर्मा उम्र 58 वर्ष ईओडब्ल्यू में आरक्षक और तीसरा आरोपी अनिल वर्मा पेशे से वकील बताया।