Home छत्तीसगढ़ पार्षद गगन आईच को आयुक्त ने दी चेतावनी! कहा- शासकीय कार्य में...

पार्षद गगन आईच को आयुक्त ने दी चेतावनी! कहा- शासकीय कार्य में बाधा न डालें

76
0

राजनांदगांव(दावा)। नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने वार्ड नंबर 45 के भाजपा पार्षद गगन आईच को शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने के आरोप में नोटिस जारी कर नियमानुसार कार्यवाही की चेतावनी दी गई है।
निगम आयुक्त श्री कौशिक द्वारा जारी पत्र क्रमांक 141/स्वा. विभाग/2020-21 में पार्षद गगन आईच को कहा गया है कि आपके वार्ड क्रं. 45 के सफाई कार्य को ठेके पर दिया गया है। वार्ड मेें साफ-सऊपाई ठेकेदार सही ढंग से कर रहे हैं या नहीं की जिम्मेदारी संबंधित वार्ड के प्रभारी/सफाई दरोगा/स्वास्थ्य निरीक्षकको देखना है। सफाई कार्य हेतु आपके पास जहां कहीं शिकायत प्राप्त होती है, उसे संबंधित वार्ड प्रभारी/सफाई दरोगा को बताना है, किंतु आपके द्वारा ऐसा न कर सीधे वार्डों में सफाई श्रमिकों को निर्देश दिया जाता है। ठेकेदार के सुपरवायजर ाके उपस्थिति डायरी दिखाने कहा जाता है, जबकि यह कार्य वार्ड प्रभारी/सफाई दरोगा का है।
आयुक्त ने पत्र में पार्षद गगन आईच को यह भी कहा यगा है कि ठेकेदार के संबंध में मुझे आपके द्वारा लगातार स्वच्छता निरीक्षक/स्वास्थ्य अधिकारी को ठेका निरस्त करने, ठेका हटाने हेतु मौखिक रूप से कहा जाता है। इस बारे में मुझे भी आपके द्वारा कई बार फोन किया जा चुका है। जबकि उसी ठेकेदार द्वारा दो अन्य वार्ड नंबर 23 व 24 का भी सफाई कार्य किया जा रहा है, लेकिन उन वार्डों से किसी प्रकार की शिकायतें नहीं मिल रही है। इससे स्पष्ट होता है कि आपके द्वारा जानबूझकर वार्ड क्रमांक 45 का सफाई ठेका निरस्त करने की मंशा बना ली गई है, जबकि हमारे वार्ड प्रभारी/सफाई दरोगा/स्वास्थ्य निरीक्षक के प्रतिवेदन के आधार पर ही उक्त वार्ड का भुगतान किया जाएगा, जिसका अवलोकन किया जा सकता है। आयुक्त ने चेतावनी दी है कि शासकीय कार्य में बाधा न पहुंचाए अन्यथा विवश होकर आपके विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here