राजनांदगांव(दावा)। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अब गांवों के लिए भी काम कर रही है, जिसका सीधा फायदा पशु पालन करने वाले लोगों को होगा। दूसरी ओर कट्टर हिन्दूवाद का नकाब लगाएं भाजपाइयों को सरकार की यह महत्वाकांक्षी योजना हजम नहीं हो पा रही है। उक्त बातें शहर कांग्रेस अध्यक्ष, पीसीसी मेंबर व पार्षद कुलबीर छाबड़ा ने कही।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने कहा कि यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में भारत देश में गोधन न्याय योजना वाला पहला राज्य छत्तीसगढ़ है। इस योजना से छत्तीसगढ़ राज्य में गौपालन करने वाले के साथ छत्तीसगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे भारत देश का हर नागरिक साधु-संत समाज बहुत खुश है। समस्त संत संप्रदाय गौ माता को पूजने वाले दिल से यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आर्शीवाद दे रहे हैं इस योजना से किसानों एवं पशुपालकों से गाय का गोबर गोधन योजना के तहत खरीदेगी। जिससे खरीदे गोबर का इस्तेमाल वर्षों कंपोस्ट खाद बनाने में किया जाएगा। इस योजना से किसानों और पशु पालकों की आय में तो वृद्धि होगी ही, साथ ही गोबर का भी दाम मिलने की वजह से मवेशी मालिक खुले में नहीं छोड़ेगा। वहीं इस योजना से गांव ही नहीं शहर भी स्वच्छ व सुंदर नजर आएगा। पूर्ववर्ती रमन की भाजपा सरकार द्वारा 15 साल से इस ओर कभी ध्यान ही नहीं दिया। बल्कि गौ माता के नाम पर वोट बैंक बटोरने का काम करते रहे हैं गौ माता और धर्म के नाम पर वोट बटोरने वाले भाजपाइयों के गौ धन न्याय योजना लागू होते ही मुंह में करारा तमाचा लगा है।
इस योजना का पहले तो भाजपाइयों ने मजाक उड़ाया और फिर बाद में योजना के स्वरूप को देखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के सामने घुटने टेक दिए। गोबर के दरों के लागू होने के पूर्व ही खुद रमन सिंह के निर्वाचन क्षेत्र से गोबर के रेट बढ़ा हुआ मिले जैसे बयान आ गया। इस बात का प्रमाण है कि रमन सिंह अपने निर्वाचन क्षेत्र में भी भाजपाइयों की बात को इनकार नहीं कर पाए हैं। भूपेश बघेल जी ने गौ माता की सेवा करने की धर्म में दिए गए ज्ञान और छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बढ़ावा देकर भारत माता के नाम की जयकार बोली है। कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ राज्य में जमीनी स्तर पर काम कर रही है जो भाजपाइयों को हजम नहीं हो रही है। इसलिए भाजपाई जो कि गौ माता को मानते भी हैं और गोबर की खरीदी का विरोध करते हैं। उनके चेहरे का पर्दाफश जनता के सामने हो गया है। मुख्यमंत्री बघेल के लागू वाली सभी योजनाओं में भाजपाइयों को दंडशरण भूपेश बघेल जी के पास होना पड़ेगा।