राजनांदगांव(दावा)। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला महामंत्री रविंद्र रामटेके ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान विधायक डॉ रमन सिंह लखोलीवासियों के हर सुख-दुख में सबसे आगे रहने के साथ इस क्षेत्र में पीलिया हो या कोविड-19 यहां के लोगों को कर रहे हर संभव मदद कर रहे हैं।
श्री रामटेके ने कहा कि डॉ रमन सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र राजनांदगांव से अलग ही रिश्ता रहा है, जिसमें मुख्य रुप से लखोली क्षेत्र के रहवासियों को लेकर हमेशा चिंतित रहते हुए इस क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहकर सभी तरह की विकास कार्यों के अलावा यहां के लोगों को हर संभव मदद करना उनकी पहली प्राथमिकता है, जिससे आज भी यहां के रहवासी रमन सिंह को याद करते हुए कहते हैं रमन हमारे सुख दुख सबसे आगे रहने वाले लोकप्रिय नेता हैं।
छत्तीसगढ़ में 15 वर्षों तक सत्ता में रहने वाले डॉ रमन सिंह उस समय लखोली में पीलिया का प्रकोप फैला हुआ था उस समय भी रमन इस क्षेत्र के लोगों को उस समय सारी जरूरतें को पूरी करने के अलावा चिकित्सा और राशन संबंधित समान यहां के लोगों को पर्याप्त मात्रा में दिए थे और पीलिया को खत्म करने के लिए हर वह प्रयास उनके द्वारा किया गया और आखिरकार लखोली से पीलिया खत्म हुआ। अभी हाल ही में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और विपक्ष में भाजपा फिर भी रमन सिंह कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लखोली वासियों की हर संभव मदद कर रहे हैं। लखोली कुल 5 वार्डो रहने वाले लोगों को वास्तव में जरूरतमंद है उन्हें सुखा किट राशन प्रदान किया जाएगा ।
इसी प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना और लॉकडाउन के समय गरीब कल्याण योजना के माध्यम से हर परिवार की चिंता कर उनको अनाज दे रहे हैं। केंद्र सरकार गरीबों को अनाज के अलावा उज्जवल योजना के तहत निशुल्क गैस टंकी दी जा रही है। जन धन योजना के माध्यम से 500 रुपये प्रति माह दिया जा रहा है। किसानों को 6000 रुपये वार्षिक किसान सम्मान निधि देकर किसानों का हौसला बढ़ाने का का मोदी सरकार कर रही है।