राजनांदगांव(दावा)। कोरोना संक्रमण की दृष्टि से अति संवेदनशील क्षेत्र लखोली में विगत कई दिनों से करोना के संक्रमित मरीज मिलने के कारण पूरे क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था, जिसके कारण उस क्षेत्र के गरीब रहवासी घर से बाहर निकल नहीं पा रहे थे और स्थिति चिंताजनक हो चुकी थी। घर में खाने का दाना नहीं था, ऐसी विकट स्थिति में लखोलीवासियों ने जब शासन प्रशासन को गुहार लगाई, तब कोई भी जनप्रतिनिधि लखोली नहीं पहुंचा।
इन बातों की जानकारी मिलते ही डॉ. रमन सिंह ने तुरंत ही वर्चुअल बैठक में भाजपा के कार्यकर्ताओं को लखोली क्षेत्र में 1200 राहत पैकेट भिजवा कर बटवाने का निर्देश दिया, जिसके तहत भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव वरिष्ठ नेता खूबचंद पारख, शोभा सोनी, शिव वर्मा एवं वरिष्ठ नेताओं द्वारा लखोली जाकर मौके पर सूखा राशन के पैकेट बांटे गए। संकट की इस घड़ी में त्वरित सहायता मिलने से लखोली वासियों ने डॉ रमन सिंह के प्रति विश्वास और मजबूत हो गया।
लखोली वासियों ने दिल से डॉ. रमन सिंह को दुआ देते हुए कहा कि डॉ. रमन सिंह ने सदैव ही गरीब वंचित परिवारों की चिंता की है, संकट की इस घड़ी में सरकार की तरफ से जब कोई मदद नहीं मिल पाई तब ऐसी स्थिति में डॉ. रमन सिंह ने सूखा राशन देकर हमें उपकृत किया है। जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव ने बताया कि लगातार चार दिनों से लखोली क्षेत्र में वंचित परिवारों को डॉ. रमन सिंह द्वारा भेजे गए 1200 पैकेटों का वितरण किया जा चुका है।
लखोली क्षेत्र के लोगों को सूखा राशन का वितरण
जिला भाजपा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के आव्हान पर लखोली क्षेत्र में आज सूखा राशन का वितरण किया गया। विदित हो कि डॉ रमन सिंह ने लखोली क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए 1200 पैकेट सूखा राशन की व्यवस्था की थी, जिसे जिला भाजपा ने विगत 4 दिनों में लखोली क्षेत्र में जाकर घर-घर वितरण किया। इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष मधुसूदन यादव, श्रीमती शोभा सोनी, कोमल सिंह राजपूत, अतुल रायजादा, घनश्याम साहू, अकरम कुरैशी सहित कार्यकर्ताओं ने लोगों को जागरूक किया और कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक उपाय भी बताए।