मुंबई. अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चे के बाद अब अनुपम खेर के घर भी कोरोना ने दस्तक दे दी है. ये बेदह ही चिंताजन है कि बॉलीवुड से अब लगातार बुरी खबरें सामने आ रही हैं. कुछ देर पहले दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने वीडियो जारी कर बताया है कि उनके परिवार में भी कोरोना हमला कर चुका हे. उनकी मां के साथ भाई, भाभी और भतीजी भी संक्रमित हो चुके हैं.इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है, लेकिन इस संबंध में और कोई विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है. उम्मीद है कि थोड़ी ही देर में इस पूरी खबर पर और जानकारी सामने आएगी.