Home छत्तीसगढ़ आयुक्त ने सफाई में लापरवाही पर कडी कार्यवाही के दिये निर्देश,

आयुक्त ने सफाई में लापरवाही पर कडी कार्यवाही के दिये निर्देश,

30
0

राजनांदगांव 12 जुलाई। नगर निगम आयुक्त चंद्रकांत कौशिक ने कल अपने कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक में सफाई व्यवस्था में सुधार लाने के कडे निर्देश देने के साथ साथ सफाई मंे लापरवाही बरतने पर संबंधित कर्मचारी व ठेकेदार पर कडी कार्यवाही करने के निर्देश प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को दिये। उन्होंने कहा कि सफाई के संबंध में सुधार की आवश्यकता है और हम नागरिकों व पार्षदों की अपेक्षा में खरे नहीं उतर पा रहे है। उन्होंने कहा कि सफाई दरोगा व वार्ड चपरासी अपने अपने प्रभारित वार्ड में प्रतिदिन निर्धारित समय तक सफाई कराये एवं प्रतिदिन प्रातः 6 बजे वार्ड चपरासी उपस्थित होकर सफाई कर्मचारियों की हाजरी लेवे। गलियों, सड़कों, नाली-नालों की नियमित सफाई करवाकर कचरा उठवाने के साथ साथ दवाई आदि का छिड़काव करना सुनिश्चित करे। सफाई कार्य में लापरवाही बरतने व अनुपस्थित रहने पर संबंधितों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करे।
आयुक्त कौशिक ने कहा कि सफाई मित्र यदि अपना कार्य ठीक से कार्य नहीं कर रहे है, तो उसके जिम्मेदार वार्ड चपरासी, सफाई दरोगा व स्वच्छता निरीक्षक है। लम्बे समय से अनुपस्थित सफाई कर्मचारियों के विरूद्ध कडी कार्यवाही करे और वार्ड पार्षद तथा आम नागरिको से अच्छा व्यवहार करे व नागरिकों तथा पार्षदों द्वारा सफाई संबंधी किये गये शिकायतों का त्वरित निराकरण करे एवं उपस्थित पंजी प्रतिदिन संबंधित पार्षद से अवलोकन करावे। उन्होंने कहा कि वार्ड नं. 45 ठेका वार्ड में कर्मचारियों की कम संख्या एवं लचर सफाई व्यवस्था की शिकायत के साथ साथ वार्ड पार्षद के निर्देशो की अवहेलना की शिकायत प्राप्त हुई है। इस संबंध में परीक्षण कर संबंधित ठेकेदार का ठेका निरस्त करने के निर्देश प्र. स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव को दिये। इसी प्रकार इंदिरा सरोवर के पार के उपर सफाई नहीं हो ने की शिकायत पर संबंधित वार्ड प्रभारी पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने अगामी स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुये सफई व्यवस्था में गुणात्मक सुधार लाकर सभी वार्डो में सफाई चाक-चौबंद रखने निर्देशित किये। इस अवसर पर स्वच्छता निरीक्षक, वार्ड प्रभारी, वार्ड चपरासी व सफाई ठेकेदार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here