Home छत्तीसगढ़ वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश….सुरगी चौकी पुलिस ने...

वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश….सुरगी चौकी पुलिस ने छह लोगों को किया गिरफ्तार

31
0


राजनांदगांव (दावा)। सुरगी सहित आसपास क्षेत्र में टैक्टर सहित अन्य वाहनों का बैटरी चोरी करने वाले गिरोह के सदस्यों को पुलिस ने धरदबोचा है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के बैटरी बरामद की गई है।
सुरगी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों द्वारा हल्दी, भंवरमरा, शिवनाथ नदी पुल किनारे और सिंगदई क्षेत्र से ट्रैक्टर, ट्रेलर समेत अन्य वाहनों में लगी बैटरी चोरी हो रही थी। सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की। पूछताछ में आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल किया। आरोपियों के पास से कुल 6 नग बैटरी जब्त किया गया है। जिसकी कीमत 29 हजार रुपए बताई गई है।
इन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा: वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले छह आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी दीनू उर्फ पिंटू पिता माखन मेश्राम (24) निवासी ग्राम हल्दी, झमित पिता बलदेव श्रीवास (20), भूपेश उर्फ राधे पिता तुकाराम निषाद (19), गोकुल उर्फ लक्की पिता गोपाल साहू ( 20), अजय उर्फ अज्जू पिता किशुन (21) और एवन कुमार पिता अमर लाल यादव (19) सभी निवासी ग्राम हल्दी के खिलाफ 379, 411 के तहत कार्रवाई की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here