रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. रोजाना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. राजधानी रायपुर में रविवार को एक साथ 65 नए कोरोना के मरीज मिले है.
रायपुर में मिले 65 कोरोना संक्रमित मरीजों में सबसे अधिक संख्या सुरक्षाबल के जवानों की है. जिसमें राजधानी से सटे तुलसी बाराडेरा में CRPF के 32 जवान संक्रमित मिले है. इसके अलावा आंरग में ITBP के 8 जवान पॉजिटिव मिले है.
साथ ही विदेश से लौटे 6 मरीज और कोरोना संक्रमित के संपर्क में आने से 6 पॉजिटिव मिले है. इसके अलावा जवान के परिजन भी संक्रमित है, जिनकी पहचान की जा रही है. आज मिले सभी मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की प्रक्रिया जारी है. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की है.