Home छत्तीसगढ़ मधु ने लिया मोखला में नाली निर्माण का जायजा, किसानों की समस्याओं...

मधु ने लिया मोखला में नाली निर्माण का जायजा, किसानों की समस्याओं से हुए रूबरू

50
0

राजनांदगांव(दावा)। ग्राम पंचायत मोखला में सन 2018-19 में 20 लाख रुपए की लागत से मोखला तालाब से पुहुप राम साहू के खेत (आरला) के खेत तक नाली निर्माण किया गया है, जिसकी शिकायत बीते दिनों में कलेक्टर को किया गया।


भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव आज नाली निर्माण स्थल पर पहुंचकर किसानों की समस्याओं से अवगत हुए और नाली निर्माण का स्थल निरीक्षण कर किसानों को स्पष्ट किया कि उनकी समस्याओं को उच्च अधिकारियों को अवगत कराकर समस्याओं को समाधान किया जाएगा, ताकि क्षेत्र के किसानों को होने वाली फसलों के नुकसान से बचाया जा सके।


मोखला के किसानों ने कलेक्टर को ग्राम पंचायत मोखला के भूतपूर्व सरपंच एवं तकनीकी अभियंता द्वारा 20 लाख की नाली निर्माण गलत ढंग से निर्माण कराना एवं उचित कार्रवाई करने के लिए आवेदन दिया था। सन 2019 में पूर्व सरपंच श्रीमती दीपक मंडली द्वारा नाली निर्माण सही ढंग से नहीं होने के कारण लगभग 200 एकड़ जमीन का फसल कटाई के समय बर्बाद हो जाता है। मुख्य मार्ग सुरगी से सोमनी पर नाली निर्माण के समय निकाला गया मलबा नहीं हटने के कारण दुर्घटना की अधिक संभावना है


ग्रामीणों का कहना है कि नाली निर्माण होने से तालाब में पानी भरने की व्यवस्था हो सकती है। गांव के किसान नारायण साहू, परदेसी राम, नोहर साहू, अंगद साहू, सोहन साहू, गोवर्धन साहू, हेम कुमार, नरोत्तम साहू, बाबूलाल, जगदीश साहू, हरिश्चंद्र साहू सहित ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की है कि नाली निर्माण की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाए।


भाजपा जिला अध्यक्ष मधुसूदन यादव को किसानों ने बताया कि नाली निर्माण जमीन लेबल से नाली बैस से खेत लेवल से 9 इंच ऊपर बना हुआ है, जिसके कारण फसल कटाई के समय खेत का पानी नहीं सूख पाता है। मोटर पंप लगाकर पानी को बाहर निकाला जाता है, जिसके कारण से फसलों को बहुत नुकसान होता है। इस कारण से नाली होने का कोई औचित्य ही नहीं रह गया है। नाली बनाने के समय इंजीनियर एवं सरपंच को अवगत कराया गया, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा क्षेत्र के ग्राम आरला, कोटराभाठा और मोखला के किसानों को भुगतना पढ़ रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here