राजनांदगांव (दावा)। जिले में सोमवार को 24 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें सोमनी स्थित आईटीबीपी कैंप के 11 जवान और साल्हेवारा थाना के एक सिपाही सहित मोहला स्थित क्वारेंटाइन सेंटर से एक, डोंगरगढ़ से छह मरीज शामिल है। सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है।सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी ने बताया कि सोमवार को जिले में 24 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसमें आईटीबीपी कैंप सोमनी से 11, साल्हेवारा थाना से 1 सिपाही और मोहला से पांच, डोंगरगढ़ से छह, डिलापहरी से एक ग्रामीण शामिल हैं। उन्होंने बताया कि सोमवार को 2 कोरोना मरीज स्वस्थ्य हुए हैं और कोविड 19 अस्पताल से इनकी छुट्टी हुई है। वहीं 40 लोगों का कोरोना जांच सेंपल निगेटिव आई है।
नए लैब से आज सुबह आएगी रिपोर्ट
शहर के पुराना जिला अस्पताल में कोरोना जांच के लिए लैब तैयार किया गया है। इस लैब में सोमवार को 10 लोगों का कोरोना सेंपल जांच के लिए लिया गया है। सीएमएचओ चौधरी ने बताया कि मंगलवार सुबह इस लैब से पहली जांच रिपोर्ट सामने आ जाएगी। सोमवार को मिले 24 कोरोना पॉजिटिव के साथ जिले में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 47 हो गई है।