Home छत्तीसगढ़ एटीएम कार्ड से निकाल लिए 94 हजार रूपए, गंडई के एटीएम में...

एटीएम कार्ड से निकाल लिए 94 हजार रूपए, गंडई के एटीएम में अज्ञात युवक की करतूत

65
0

गंडई पंडरिया(दावा)। गंडई से महज 06 किमी की दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत रैमड़वा निवासी राजू साहू उम्र 47 वर्ष के खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम के माध्यम से 94 हजार रुपये निकाले जाने की खबर है। पीडि़त राजू साहू पेशे से एक कृषक है।

जैसे ही राजू साहू को धोखाधड़ी किये जाने की जानकारी मिली, उन्होंने गंडई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रार्थी राजू साहू 28 जून को एटीएम से पैसा निकालने गंडई आया था। उसने दोपहर में करीब 12 से एक बजे के बीच टिकरीपारा रोड स्थित एसबीआई एटीएम से पांच हजार रुपये निकालने एटीएम कार्ड को मशीन में डाला, तब उसके पीछे मास्क लगाकर सांवले रंग का काला टी-शर्ट पहना साधारण कद काठी के व्यक्ति ने उसके एटीएम कार्ड को मशीन से निकाल लिया।

प्रार्थी ने पीछे मुडक़र उससे अपना एटीएम कार्ड मांगा तो उसने एटीएम कार्ड वापस दे दिया। उसके बाद प्रार्थी ने अपने एटीएम कार्ड से 5 हजार रूपया निकाला और एटीएम बाक्स से बाहर निकल गया। इस दौरान आरोपी अज्ञात व्यक्ति अंदर ही था। इसके बाद नौ जुलाई को प्रार्थी राजू साहू अपने पासबुक में एंट्री कराने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक शाखा गंडई गया, तब उसे पता चला कि उसके खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा पांच जुलाई को 40 हजार, छह जुलाई को 20 हजार, सात जुलाई को 20 हजार तथा आठ जुलाई को 10 हजार और चार हजार रूपए, इस प्रकार कुल 94 हजार रूपये को एटीएम के माध्यम से धोखाधड़ी कर निकाल लिया गया था। इस मामले में गंडई थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा 420 भादंवि का अपराध दर्ज किया गया है। गंडई एसडीओपी राजेश जोशी का कहना है कि जुर्म पंजीबद्ध कर जांच की जा रही है और लोकेशन को ट्रेस किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here