Home छत्तीसगढ़ 12वीं सीबीएसई बोर्ड में नीरज पब्लिक स्कूल के समकित सांखला जिले में...

12वीं सीबीएसई बोर्ड में नीरज पब्लिक स्कूल के समकित सांखला जिले में प्रथम

62
0

राजनांदगांव (दावा)। नीरज पब्लिक स्कूल पेण्ड्री, राजनांदगांव में सी.बी.एस.ई. कक्षा 12 वीं में समकित सांखला ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर शाला व शहर को गौरवान्वित किया। शाला के विज्ञान संकाय में समकित साँखला पिता सुधीर साँखला ने 98.4 प्रतिशत अंको के साथ जिलें में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जीव विज्ञान संकाय में प्रथम समकित सांखला 98.4 प्रतिशत द्वितीय अक्षिता अग्रवाल 94.4 प्रतिशत, एवं तृतीय स्थान नमन् जैन 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। गणित संकाय में प्रथम आर्ची बैद व रिती अग्रवाल 93.2 प्रतिशत्, द्वितीय अनुष्का ठाकुर 93 प्रतिशत, तृतीय कीर्ति मलानी 92.6 प्रतिशत ने अंक प्राप्त किया है। कामर्स संकाय में प्रथम स्थान तनय भुतड़ा 96.6 प्रतिशत, द्वितीय स्थान इति जैन 96.2 प्रतिशत तृतीय स्थान दानिश टाँक 96 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है


शाला में 20 विद्यार्थीयों ने 90 प्रतिशत् से अधिक अंक प्राप्त किया है, एवं 28 विद्यार्थीयों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। शाला में विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम शत्-प्रतिशत रहा है। कॉमर्स संकाय का परिणाम 99 प्रतिशत रहा है। शाला के कक्षा बारहवीं कुल 113 विद्यार्थी थे।
सभी सफल विद्यार्थियों को इस अवसर पर शाला के संरक्षक द्वारिकानाथ बाजपेयी, चेयरमेन संतोष अग्रवाल, मैनेजिंग डायरेक्टर संतोष कांकरिया, सचिव कमलेश उभरानी सहसचिव पराग बोद्दून, कोषाध्यक्ष हरिनारायण अग्रवाल व समस्त डॉयरेक्टर्स, शाला की प्राचार्या सुश्री भारती गौते, हेड मिस्ट्रेस श्रीमति नुसरत बानो, स्कूल को-ऑडिनेटर जीवेश द्विवेद्वी, प्रशासक विपिन गौते, परीक्षा प्रभारी विमल रॉय, एकेडेमिक इंचार्ज अभिजीत मुखर्जी, प्रेरणा बैंगने, लक्ष्मी चौहान, भारती श्रीवास्तव व समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here