रायपुर। कांग्रेस विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री आवास में शुरू हो गई है. ज्यादातर विधायक बैठक के लिए पहुँच चुके हैं. बताया जा रहा कि बैठक में निगम-मंडल की नियुक्ति को लेकर मंत्रणा हो रही है. बैठक के बाद निगम-मंडल के लिए नेताओं की पहली सूची जारी की जा सकती है. विधायकों के बीच तालमेल बिठाने की कोशिश की जा रही. संसदीय सचिवों की नियुक्ति के ठीक बाद हो रही इस बैठक को सत्ता और संगठन के बीच लिहाज से अहम माना जा रहा है
बैठक में इन मुद्दों पर हो रही चर्चा
- राज्य सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुँचाना.
- विधायकों की भूमिका तय करना.
- नरवा-गरवा, घुरवा-बारी और गौ-धन योजना का बेहतर क्रियान्वयन में जिम्मेदारी.
- आपसी तालमेल को बेहतर करना, जैसे विषय मुख्य बिंदु के तौर पर शामिल हैं.