रायपुर. सीबीएसई के नतीजों को लेकर एक तरफ पूरे देश में छात्रों की उत्सुकता है, तो वहीं बड़ी खबर ये है कि हर बार की तरह इस बार भी सीबीएसई की वेबसाइट क्रेश हो गई है. यही कारण है कि अब 10 के नतीजों को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दिख रही है. हालांकि कुछ देर पहले इसी बेवसाइट में नतीजे की जानकारी थी, फिर थोड़ी देर बाद ये दिखा कि नजीते दोपहर बाद जारी होंगे, लेकिन अब 10 वी से संबंधित कोई भी जानकारी वेबसाइट में मौजूद नहीं है. हालांकि छात्रों को अपने नतीजे जानने के लिए थोड़ा इंतेजार करना चाहिएं, संभवतः तकनीकी समस्याओं के कारण ऐसा होने की भी संभावना बढ़ जाती है.