रायपुर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को 105 नये कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है, वहीं 73 भर्ती मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है, जबकि एक पॉजीटिव बुजुर्ग व्यक्ति की अंबेडकर अस्पताल में मौत भी हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक अन्य कई बीमारियों से भी पीडि़त थे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज रात 8.15 बजे जारी बुलेटिन में बताया गया कि आज राज्य में 105 नये कोरोना पॉजीटिव मरीजों की पहचान की गई है। इनमें क्रमश जिला बिलासपुर, सुकमा व नारायणपुर से 18-18, सरगुजा से 12, रायपुर से 09, बलरामपुर से 08, राजनांदगांव से 07, कोण्डागांव से 05, रायगढ़ कोरबा व कांकेर से 02-02, दुर्ग, गरियाबंद, सूरजपुर, जशपुर, बस्तर एवं दंतेवाड़ा से 01-01 मरीज मिले है। इन सभी मरीजों की भर्ती प्रक्रिया जारी है। इधर आज दिनभर में 73 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। जबकि जिला रायपुर निवासी एक बुजुर्ग व्यक्ति जो एक्यूट कोरोनरी सिन्ड्रोम निमोनिया, एक्यूट रीनल इन्जूरी तथा सेप्टिक शॉक से पीडि़त निजी अस्पताल से रिफर होकर अंबेडकर अस्पताल रायपुर उपचारार्थ कुछ दिनों से भर्ती थे कोरोना पॉजीटिव पाए गए थे। उनकी 13 जुलाई को मृत्यु हो गई। इस तरह राज्य में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत की संख्या बढक़र 20 पहुंच गई है। वहीं अब तक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 4379 है, जिनमें से 3275 मरीज स्वस्थ हो चुके है, जबकि वर्तमान में 1084 एक्टिव केस है।