राजनांदगांव (दावा)। जिला प्रशासन द्वारा शहर में दुकानों को खोलने व बंद करने के जारी प्रोटोकाल पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर अब सख्त कार्रवाई होगी। कलेक्टर टीके वर्मा ने प्रोटोकाल का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए है।
गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को लेकर दुकानों को सुबह 7 से शाम 4 बजे तक ही खुली रखने का फरमान जारी किया था। कई दुकानदार जिला प्रशासन के फरमान का उल्लंघन करते हुए देर शाम तक दुकानें खुली रख कर सामानों की बिक्री करते थे। दावा ने मंगलवार को इस मामले का खुलासा कर जिला प्रशासन को मामले से अवगत कराया था। मंगलवार को ही टीएल के बैठक में कलेक्टर टीके वर्मा ने शाम 4 बजे के बाद दुकानें खुली रखने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं।
क्वारेंटाइन सेंटरों की मॉनिटरिंग के निर्देश
कलेक्टर टोपेश्वर वर्मा ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। उन्होंने सभी जनपद सीईओ से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायतों में क्वारेंटाईन सेन्टरों की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। श्री वर्मा ने कहा कि कोरोना संक्रमण से प्रभावित रेड जोन महानगरीय क्षेत्रों से आने वाले लोगों की विशेष निगरानी रखें। इसकी व्यवस्था के लिए नगरीय क्षेत्रों में पार्षद एवं सदस्य रहें तथा इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों में भी निगरानी के लिए टीम होनी चाहिए। रेड जोन से आने वाले लोग कई बार अपनी जानकारी छिपा रहे हैं। इसके लिए सतत मॉनिटरिंग करते रहे। श्री वर्मा ने कहा कि हाट स्पॉट से आने वाले लोगों का सेम्पल जरूर जांच करें। ठेला, सब्जी एवं अन्य दुकानें शाम 4 बजे तक बंद हो जाना चाहिए। उन्होंने निर्धारित समय शाम 4 बजे के बाद दुकानें खुली रखने वालों पर नगर निगम एवं अन्य नगरीय निकायों को कड़ाई से कार्रवाई करने के निर्देश दिए और जुर्माना लगाने को कहा। कलेक्टर श्री वर्मा ने सभी अधिकारियों को कार्यालय में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अनुपयोगी सामग्री का भण्डार क्रय नियम के अनुसार कार्यवाही करें।