Home छत्तीसगढ़ घर की तिजोरी से डेढ़ लाख के जेवरात पार

घर की तिजोरी से डेढ़ लाख के जेवरात पार

31
0

राजनांदगांव (दावा)। कोतवाली थाना क्षेत्र के कंचनबाग स्थित सन सिटी फ्लैट के एक घर के तिजोरी से डेढ़ लाख रुपए के सोने की जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है। पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी करसन भाई पटेल ने शिकायत दर्ज कराया है कि वह पहले सनसिटी बी16 क्वाटर में अपने परिवार सहित निवास करता था। 3 जुलाई को बी 16 क्वााटर को खाली कर बी19 में शिफ्ट हुआ। जब वे लोग बी 16 में रहते थे तब तिजोरी में सोने के जेवरात रखे हुये थे। बी 19 में शिफ्ट होने के बाद 3 जुलाई को उसकी बहु तिजोरी को देखी तो उसमें रखे सोने के गहने लगभग 19 तोला कीमती लगभग 150000 रूपये का तिजोरी में नही था। प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here