Home छत्तीसगढ़ Breaking news: सागौन नर्सरी में नाली खुदाई से सैकड़ों पेड़ धराशायी

Breaking news: सागौन नर्सरी में नाली खुदाई से सैकड़ों पेड़ धराशायी

53
0

मानपुर पंचायत का कारनामा, वन विभाग अनजान
राजनांदगांव (दावा)। वनांचल क्षेत्र मानपुर में पंचायत द्वारा सागौन के नर्सरी वाले जमीन से नाला निर्माण करने का मामला सामने आया है। नाला निर्माण से नर्सरी में लगे सैकड़ोंं पेड़ धाराशायी हो गया है। पंचायत द्वारा नाला निर्माण करने वन विभाग से अनुमति भी नहीं ली गई है। इस गंभीर मामले में वन विभाग अब तक अनजान है।


जानकारी के अनुसार मानपुर में कई एकड़ जमीन पर फारेस्ट विभाग द्वारा बेस कीमती सागौन के पौधों की एक नर्सरी तैयार की गई थी, जिसमे विभाग ने लाखों करोड़ो रुपये फूंके थे। पौधों ने पेड़ का रूप ले लिया था। वहीं ग्राम पंचायत ने बिना फारेस्ट विभाग की अनुमति के नर्सरी के बीच से ही गहरे नाले का निर्माण कर डाला और इस निर्माण में सैकड़ों पेड़ धराशाही हो गए और नाले के किनारे लगे पेड़ किसी भी समय गिरने की कगार पर है।

सरपंच ने अनुमति जरुरी नहीं समझा
ग्राम पंचायत के सरपंच ने बताया कि तालाब के पानी निकासी के लिए नाले का निर्माण किया गया है, इसके लिए क्षेत्रीय विधायक और जिला कलेक्टर से बात की गई थी। सरपंच की माने तो केवल मौखिक स्वीकृति मात्र से ही नाले का निर्माण खुदाई मशीन के माध्यम से कर डाला, जबकि फारेस्ट के नर्सरी के बीच से नाले के निर्माण के लिए विभाग से अनुमति ग्राम पंचायत के सरपंच ने जरूरी नही समझा।
वन विभाग ने नहीं की कोई कार्रवाई
इधर नाले के अवैध निर्माण में फारेस्ट विभाग ने कार्यवाही तो दूर नाले के निर्माण के समय बेस कीमती सागौन के वृक्ष गिरे पड़े थे और जो गिरने की कगार पर है उन्हें उठाने और सहेजने की जहमत भी नही उठाई। वनांचल क्षेत्र में फारेस्ट विभाग का होना ना होना एक ही बराबर है, इतना सब कुछ घट गया, लेकिन विभाग के कानों में जूं तक नही रेंगी। गहरी नींद से पता नहीं कब जागेगा वन विभाग।
कई एकड़ जमीन में करोड़ों रुपयों को खर्च कर फारेस्ट विभाग बेस कीमती लकड़ी सागौन के पौधे लगाता है, और जब ये पौधे पेड़ का रूप अख्तियार कर लेते है, तो यू ही कोई इन पेड़ों को धरासाही कर वाहवाही लूटने का काम करता है, वहीं फारेस्ट विभाग के नाक के नीचे पूरा खेल खेला जाता है, और विभाग गहरी नींद से नही जाग पाता है।


पंचायत द्वारा तालाब का पानी निकासी के लिए सागौन नर्सरी की जमीन से नाला निर्माण किया है। नाला बनने से कई पेड़ गिर गए है। पंचायत द्वारा इसके लिए विभाग से अनुमति नहीं ली गई है। मामले की जांच करानेa क्षेत्रीय अनुविभाग को निर्देशित किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

बीपी सिंग, डीएफओ राजनांदगांव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here