Home छत्तीसगढ़ जमकर बसरे बदरा,मां पाताल भैरवी मंदिर के गर्भगृह में भरा कमर तक...

जमकर बसरे बदरा,मां पाताल भैरवी मंदिर के गर्भगृह में भरा कमर तक पानी

241
0

चक्रवाती सिस्टम का प्रभाव, बुधवार तडक़े राजनांदगांव में हुई 19 मिमी बारिश
राजनांदगांव (दावा) चक्रवाती सिस्टम के प्रभाव के कारण बुधवार तडक़े राजनांदगांव शहर में जमकर बारिश हुई। सुबह तक 19.6 मिलीमीटर वर्षा का रिकार्ड दर्ज किया गया। शहर के निचले इलाकों में पानी भरने से जनजीवन प्रभावित रहा। मां पाताल भैरवी मंदिर व गर्भगृह में भी बारिश का पानी कमर तक भर गया, जिसे मोटर पंप की सहायता से बाहर निकाला गया। इस दौरान वहां मौजूद भक्तों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा

मंदिर समिति के गन्नू शर्मा ने बताया कि बारिश के दौरान अक्सर मंदिर में जमीन से रिसकर पानी आ जाता है, लेकिन बुधवार को कुछ ज्यादा ही पानी भर गया, गर्भगृह के अलावा मंदिर अंदर गलियारें में कमर तक पानी भर गया, ऐसे में भक्त मां के दर्शन नहीं कर पाए। मंदिर समिति की ओर से मोटर लगाकर पानी को बाहर किया गया।

गौरतलब है कि इन दिनों सावन माह के चलते श्रद्धालु देवी मां के दर्शन करने के लिए मंदिर पहुंच रहे है। हालांकि कोरोना संक्रमण के कारण भक्तों की संख्या कम ही है। श्री शर्मा के मुताबिक मंदिर में पानी न भरे इसके लिए समिति स्थायी समाधान का प्रयास कर रही है।
डोंगरगढ़ सूखा,चौकी में हुई 12 मिमी बारिश

मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक अंबागढ़ चौकी में 12.5 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसी तरह डोंगरगांव में 8.7, गंडई में 2, छुईखदान में 2.2, खैरागढ़ में 0.4, छुरिया में 5, मोहला में 8.1 और मानपुर में 1.3 मिमी वर्षा हुई। जबकि डोंगरगढ़ पूरी तरह सूखा रहा। इधर मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा ने बताया कि मानसून द्रोणिका सूरतगढ़, पिलानी, धौलपुर, कानपुर, चुर्ग, हजारीबाग, बंकोरा, दिघा और उसके बाद दक्षिण पूर्व की ओर होते हुए उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है। चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर पश्चिम बंगाल की खाड़ी से होते हुए आज झारखंड और उसके आसपास 1.5 किलोमीटर से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई के बीच स्थित है। एक पूर्व पश्चिम शियर जोन 18 डिग्री उत्तर में 3.1 किलोमीटर और 1 किलोमीटर के बीच स्थित है। इन सब के प्रभाव से आज मध्य छत्तीसगढ़ और दक्षिण छत्तीसगढ़ में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। 16 जुलाई को प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने अथवा गरज चमक के साथ छींटे पडऩे की संभावना है। पूर्व पश्चिम की शियर जोन के कारण कल छत्तीसगढ़ में भारी बारिश होने की संभावना ज्यादा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here