दिल्ली। मध्य प्रदेश के गुना जिले में पुलिस का बर्बर चेहरा सामने आया। जिसमें अतिक्रमण हटाने गई पुलिस ने किसान दंपति की लाठियों से बेरहमी से पिटाई की और बच्चों तक को नहीं छोड़ा।
इस पुलिस बर्बरता से आहत किसान दंपति ने कीटनाशक पीकर खुदकुशी की कोशिश की। घटना कि तस्वीर सामने आने के बाद लोगों ने मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार को जमकर खरी खोटी सुनाई। जिसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुना जिले के कलेक्टर और एसपी को फौरन हटाने का निर्देश दिया साथ ही इस घटना की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं।
इस घटना पर विपक्षी दल कांग्रेस ने सरकार को आड़े हाथों लिया। कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ट्वीट किया ‘ये शिवराज सरकार प्रदेश को कहां ले जा रही है? ये कैसा जंगल राज है? गुना में कैंट थाना क्षेत्र में एक दलित किसान दंपत्ति पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा इस तरह बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज।’ चौतरफा विरोध के बाद बैकफुट पर आई मध्य प्रदेश सरकार ने अधिकारियों को उच्चस्तरीय जांच के निर्देश दिए हैं।