राजनांदगांव (दावा)। प्रदेश में बुधवार को 154 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने जानकारी दी है जिसमें रायपुर से 77 केस हैं। प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2556 है। जिसमें 3324 डिस्चार्ज किए जा चुके हैं और 1212 एक्टिव हैं।
154 नए पॉजिटिव में रायपुर 77, नारायणपुर 19, बिलासपुर 11, सरगुजा 10, जांजगीर-चांपा, कोंडागांव और दंतेवाड़ा से 6-6, दुर्ग और कांकेर से 3-3, राजनांदगांव, बेमेतरा, धमतरी और गरियाबंद से 2-2, बालोद, बलौदाबाजार, कोरबा, कोरिया और सुकमा से 1-1 मरीज मिले हैं।