Home छत्तीसगढ़ कोरोना से जंग जीतकर ड्यूटी पर लौटा ट्रैफिक जवान,अधिकारियों-सहकर्मियों ने ऐसे किया...

कोरोना से जंग जीतकर ड्यूटी पर लौटा ट्रैफिक जवान,अधिकारियों-सहकर्मियों ने ऐसे किया जज्बे को सलाम…

34
0

राजनांदगांव (दावा)। कोरोना वायरस की चपेट में आने से समाज का कोई वर्ग नहीं बचा है. सबसे ज्यादा खतरा अग्रिम मोर्चा में तैनात स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस वाले हैं. भनपुरी यातायात थाना में तैनात तिलक राम भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, जिनके स्वस्थ होकर काम में वापस लौटने पर यातायात पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर और अन्य स्टाफ ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया.

भनपुरी यातायात थाना में तैनात आरक्षक तिलकराम ने 24 जून को सर्दी-खांसी की शिकायत पर एम्स में कोरोना टेस्ट कराया था. 26 जून को कोरोना पॉजिटिव आने पर इलाज के लिए एम्स में भर्ती हुए. स्थिति सम्हलने के बाद 2 जुलाई को एम्स से डिस्चार्ज किया. इसके बाद 14 दिन होम क्वॉरेंटाइन में रहने के बाद आरक्षक तिलकराम गुरुवार को ड्यूटी ज्वाइन किया.आरक्षक तिलक राम के साथ कोरोना के खिलाफ जंग में अग्रिम मोर्चा पर तैनात अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के उत्साहवर्धन के यातायात पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर व अन्य स्टाफ ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया. इस अवसर पर ‘कोरोना से डरना नहीं, इसे हराना है’ की अपील की. साथ ही मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलने, सैनेटाइजर का प्रयोग करने, बार-बार साबुन या हैंडवाश से हाथ धोते रहने और सामाजिक एवं भौतिक दूरी बनाए रखने को लेकर अपील की गई.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here