Home छत्तीसगढ़ अभी-अभी कुल नए 27 कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की...

अभी-अभी कुल नए 27 कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है

44
0

राजनांदगांव (दावा)। प्रदेश में कोरोना का मामला लगातार बढ़ रहा है। अभी-अभी कुल नए 27 (जिला रायपुर से 21, महासमुंद से 04, राजनांदगांव से
02) कोरोना से पीड़ित पॉजिटीव मरीजों की पहचान की गई है। आज पाए गए।
पॉजिटीव मरीजों की अस्पताल में उपचार हेतु भर्ती प्रक्रिया जारी है।

आईटीबीपी के 10 जवान सहित जिले में फिर मिले 18 कोरोना मरीज

मोहला ब्लाक से 1, 2 डोंगरगढ़ व खैरागढ़ से 2-2,छुईखदान से 1 और शहर से 2 मरीज की पुष्टि

राजनांदगांव (दावा)। जिले में कोरोना का मामला लगातार बढ़ रहा है। शुक्रवार को जिले में 18 नए कोरोना मरीज मिले है। इसमें आईटीबीपी कैंप सोमनी से 10, शहरी क्षेत्र से 2 सहित ग्रामीण क्षेत्र से 6 मरीज शामिल है। सभी कोरोना पीडि़तों को कोविड 19 अस्पताल पेन्ड्री में भर्ती कराया गया है। सीएमएचओ डॉ मिथलेश चौधरी ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 18 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। इसमें सोमनी स्थित आईटीबीपी कैंप से 10, 1 मोहला विकासखंड से 1,डोंगरगढ़ व खैरागढ़ विकासखंड से 2-2, छुईखदान से 1 और नगर निगम राजनांदगांव से 2 जिसमें (लाल बाग और कमला कॉलेज रोड से 1-1) मरीज शामिल है।

जिले में अब तक 435 तक पहुंचा आंकड़ा

जिले में कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ रही है। अब तक 435 लोग कोरोना संक्रमण के चपेट में आ चुके है। जिसमें एक्टिव मरीजों की संख्या वर्तमान में 95 है। वहीं जिले में रिकवरी दर भी बेहतर है। अब तक 340 लोग कोरोना का जंग लड़क स्वस्थ्य होने के बाद अस्पताल से घर पहुंच चुके हैं। वर्तमान में सबसे अधिक मामला सोमनी स्थित आईटीबीपी कैंप से आ रही है। वहीं करोना का हॉट-स्पॉट बन चुके शहर के लखोली क्षेत्र से राहत भरी खबर सामने आ रही है। पिछले कुछ दिनों से लखोली से एक भी कोरोना के मामले सामने नहीं आ रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here