Home छत्तीसगढ़ अवैध रुप से रेत डंप कर तीन से चार गुणा अधिक कीमत...

अवैध रुप से रेत डंप कर तीन से चार गुणा अधिक कीमत में बेचने का चल रहा गोरखधंधा

59
0

राजनांदगांव सहित आसपास क्षेत्र में बिना परमिशन रेत भंडारण, खनिज अमला नींद में

राजनांदगांव (दावा)। रेत तस्करों द्वारा शहीर सहित आस-पास क्षेत्र में अवैध रुप से रेत डंप कर मोटी कमाई की जा रही है। रेत माफियाओं द्वारा बिना अनुमति के रेत भंडारण कर तय कीमत से तीन से चार गुणा अधिक पर रेत बेच कर मुनाफा कमाया जा रहा है। बावजूद इसके खनिज विभाग अवैध रुप से रेत भंडारण करने वालों पर बेचने का चल रहा गोरखधंधा मेहरबान है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के लखोली क्षेत्र में बायपास रोड किनारे बड़ी मात्रा में रेत डंप कर रखा गया है। यहां पर 100 ट्रिप से अधिक रेत डंप है। वहीं बायपास रोड में फरहद के आस-पास भी कुछ जगहों पर अवैध रुप से रेत डंप है। इसके अलावा मोहारा रोड, चिखली क्षेत्र, बसंतपुर क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्र में भी कई जगहों पर अवैध रुप से रेत डंप कर उंची कीमत पर बेचने का खेल चल रहा है।

किसी के पास नहीं है भंडारण की अनुमति

खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में रेत भंडारण करने का किसी ने परमिशन नहीं लिया है। ऐसे में जिन जगहों पर भी रेत का भंडारण हुआ है वह अवैध है। बावजूद खनिज विभाग द्वारा अब तक अवैध रुप से रेत भंडारण की एक भी कार्रवाई नहीं की गई है। रेत माफियाओं द्वारा बिना अनुमति के रेत भंडारण कर मोटी कमाई की जा रही है।
सडक़ों पर कार्रवाई डंप जगह पर झांक नहीं रहे
खनिज विभाग की टीम द्वारा सडक़ों पर परिवहन कर रहे वाहनों पर कार्रवाई कर खानापूर्ति की जा रही है, लेकिन डेप वालों जगहों पर झांकने फूर्सत नहीं है। बताया जा रहा है कि रेत डंप करने वाले बड़े व्यापारी है और इन लोगों पर कार्रवाई करने खनिज विभाग हिम्मत नहीं जुटा पा रहा है। खनिज विभाग की टीम कार्रवाई का दिखावा करने छोटे व्यापारियों के वाहनों पर पकड़ कर कार्रवाई कर अपना टारगेट पूरा करने में जुटी है, जबकि बड़े व्यापारी डंप के रेत से लाखों की अवैध कमाई कर रहे हैं।
मजबूरी में उंची कीमत पर खरीदी
वर्तमान समय में रेत की खदानें बंद है। जरुरतमंद लोग तीन से चार गुणा अधिक कीमत पर रेत खरीदने मजबूर है। जिला प्रशासन द्वारा जरुरतमंदों को राहत देने रेत का कीमत तय किया गया है। बावजूद इसके माफिया बिना परमिशन के रेत डंप कर कई गुणा अधिक मुनाफा कमा रहे है। खनिज विभाग की अनदेखी की वजह से जरुरतमंद लोगों को रेत का कई गुणा अधिक दाम चुकाना पड़ रहा है।

रेत भंडारण करने का जिले में एक या दो लोगों ने ही परमिशन लिया है। अवैध रुप से रेत भंडारण हुआ है तो विभाग की टीम छापामार कार्रवाई कर कड़ी कार्रवाई करेगी।

व्ही हेमंत नायडू, जिला खनिज अधिकारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here