Home छत्तीसगढ़ मवेशियों को नागपुर कत्लखाना ले जाते 2 आरोपी गिरफ्तार, चिचोला पुलिस की...

मवेशियों को नागपुर कत्लखाना ले जाते 2 आरोपी गिरफ्तार, चिचोला पुलिस की कार्रवाई, 37 मवेशी को लिया कब्जे में

41
0

राजनांदगांव (दावा)। पशु तस्करों द्वारा जिले से मवेशियों को नागपुर स्थित कत्लखाना ले जाने का मामला रुकने का नाम नहीं ले जा रहा है। चिचोला पुलिस ने शुक्रवार पहट 5 बजे मवेशियों को ट्रक में भर कर कत्लखाना ले जाया जा रहा था। चिचोला पुलिस ने नाकाबंदी कर ट्रक को रोका और 37 मवेशियों को कब्जे में लिया। पुलिस मवेशियों को कत्लखाना ले जाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि एक ओर छत्तीसगढ़ सरकार गोधन न्याय योजना शुरू करने जा रही है ताकि उनका संरक्षण हो सके वहीं दूसरी ओर पशु तस्कर भी अपनी हरकतों से बाज नही आ रहे हैं। तस्कर बेखौफ होकर जिले के रास्ते से मवेशियों को कट्टीपार ले जा रहे हैं।
नागपुर निवासी है दोनों आरोपी
चिचोला टीआई अजयकांत तिवारी ने बताया कि पशु तस्करी की सूचना मिलने पर सुबह 5 बजे नाकाबंदी कर वाहनों की जांच की जा रही थी। इस दौरान वाहन क्रमांक एमएच 27 बीएक्स 2108 को रोककर तलाशी ली गई। वाहन में 17 गाय, 6 बछिया, 13 बछड़ा व 1 बैल कुल 37 मवेशियों को ठूंस-ठूंस कर भरा गया था, इनमे से 5 मृत पाए गए। टीआई तिवारी ने बताया कि पशु तस्करी कर ले जाते आरोपी शहजाद निवासी नागपुर व सूरज निवासी नागपुर को गिरफ्तार किया गया तथा विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की गई। तीन दिन पहले भी एक और वाहन में तस्करी करते पकड़ा गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here