दंतेवाड़ा (दावा)। दंतेवाड़ा में नक्सलियों के मलंगीर एरिया कमेटी ने प्रेस नोट जारी कर शहीदी सप्ताह में एक ठेकेदार को जान मारने की धमकी दी है। नक्सलियों ने ठेकेदार पर श्रमिकों का शोषण करने का आरोप लगाया है। मलंगीर एरिया कमेटी के सचिव सोमडू ने प्रेस नोट में लिखा है कि ठेकेदार मजदूरों को कम मजदूरी दे रहे हैं,
महिलाओं को 200 रुपए और पुरुषों को 250 रुपए का भुगतान किया है। जबकि महिला और पुरूष में कोई फर्क नहीं है। अब महिला व पुरूषों को एक समान और 350 रुपए मजदूरी देनी होगी, अगर नहीं दिया तो मौत की सजा दी जाएगी।