राजनांदगांव/ बाजार अतरिया (दावा)। छुईखदान थाना क्षेत्र के भीमपुरी गांव में 38 वर्षीय राजाराम पिता रमेशर वर्मा की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मृतक राजाराम को उसके छोटे भाई और भतीजे ने रस्सी से गला घोंटकर हत्या की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने मृतक राजाराम को शराब का आदी होने व नशे में हमेशा घर में विवाद कर लड़ाई करने से आक्रोशित होकर हत्या करने की बात कबूल की है।
गौरतलब है कि 16 जुलई को मृतक राजाराम का शव गांव के बाहर बाड़ी के पास खेत में मिला था। मृतक के गले में चोट के निशान थे और मौत संदेहास्पद लग रही थी और उसके परिजन पुलिस को बिना सूचना दिए उसका अंतिम संस्कार करने की तैयारी में थे।
पुलिस को कर रहे थे आरोपी गुमराह
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी और मुक्तिधाम से मृतक राजाराम के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज कर विवेचना में जुटी थी। इस दौरान पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ करती रही। पूछताछ में मृतक राजाराम का छोटा भाई चन्द्रेश वर्मा औप भतीजा तिलेश्वर वर्मा गोलमोल जवाब दे रहा था। कड़ाई से पूछने पर आरोपी 36 वर्षीय चन्द्रेश वर्मा ने भतीजा 22 वर्षीय तिलेश्वर के साथ मिलकर रस्सी से गला घोंटकर बड़े भाई राजाराम की हत्या करने की बात कबूल की। पुलिस दोनों आरोपी को धारा 302,201 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।