Home छत्तीसगढ़ जमीन विवाद पर जानलेवा हमला, युवक गंभीर

जमीन विवाद पर जानलेवा हमला, युवक गंभीर

51
0

खैरागढ़ (दावा)। समीपस्थ ग्राम कुम्ही में निजी भूमि में आवागमन को लेकर उपजे विवाद में पड़ोसी ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया, घटना में युवक का सिर फट गया है जिसे उपचार के लिये सिविल अस्पताल खैरागढ़ में दाखिल कराया गया है.
जानकारी के अनुसार ग्राम कुम्ही निवासी राजेश पिता तुकाराम चंद्रवंशी उम्र 38 वर्ष पर गांव के ही भागवत साहू पिता बैशाखू उम्र 30 वर्ष ने जानलेवा हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि प्रार्थी राजेश चंद्रवंशी की जमीन से आरोपी भागवत साहू का मकान लगा हुआ है और इसी को लेकर आये दिन कुछ न कुछ विवाद होता रहता था. आरोपी पीडि़त को लगातार जातिगत प्रताडऩा भी देता रहा है, शनिवार की रात्रि लगभग 8 बजे आरोपी भागवत साहू ने विवाद के बाद राजेश पर डंडे से हमला कर दिया जिससे उसका सिर फट गया. घटना के बाद आरोपी फरार हो गया, वहीं परिजनों व ग्रामीणों की मदद से घायल युवक को सिविल अस्पताल खैरागढ़ लाया गया जहां उसके सिर में टांका लगाकर और अन्य प्राथमिक उपचार कर उसे भर्ती किया गया है. विवाद के दौरान आरोपी ने युवक को जातिगत गालियां भी दी है. मामले को लेकर पुलिस ने युवक का बयान लेकर प्रथम दृष्ट्या आईपीसी की धारा 294, 323, 506 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है और घटना की जांच की जा रही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here