Home छत्तीसगढ़ लॉकडाऊन पर अपरिपक्व बयान के बाद अब प्रदेश में लॉकडाऊन क्यों- सांसद

लॉकडाऊन पर अपरिपक्व बयान के बाद अब प्रदेश में लॉकडाऊन क्यों- सांसद

55
0

कवर्धा (दावा)। भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री एवं सांसद संतोष पाण्डेय ने भूपेश सरकार पर हमला बोलतेे हुए कहा कि जब देश हित में दूरदृष्टि के केन्द्र सरकार कोई फैसला लेती है तब उसका विरोध कर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल अपरिपक्व बयान देते है और उनका अनुसरण करने के चक्कर मे छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल भी सहमत हो जाते है। अब छत्तीसगढ़ में कोरोना व्यापक रूप से फैल रहा है और जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड रोकने में असफल हो गए तब लॉक डाउन की बात कर रहें है।
उन्होंने कहा कि ऐसे में जनता को जवाब देना चाहिए कि कहां है इनके 13 कोरोना वारियर मंत्री, जिन्होंने पेपर में करोडों का विज्ञापन देकर कोरोना को छत्तीसगढ़ में रोक लेने का श्रेय लिया था। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता पूछ रही है कि संक्रमण से बचाव और चिकत्सा के लिए क्या तैयारी इन्होने की। कांग्रेस के लोग जनता से जुड़ेे मुद्दों पर भी गैर जवाबदार राजनीति करते रहे है। सांसद संतोष पाण्डेय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समय रहते लॉक डाउन का फैसला लिया जिसके चलते कोरोना वायरस का फैलाव रुका, उस समय के लिए तत्काल लाक डाउन करना ही एक मात्र कारगार उपाय समय की मांग थी।
जिसकी दुनिया भर के देशों ने प्रशन्सा की लेकिन तब कांग्रेस के लोग विरोध कर रहे थे और लॅाकडाउन के फैसले को गलत बता रहा थे। दूर दृष्टि रखते हुए प्रधानमंत्री ने जनता के हित से जुड़े फैसले लेने में कभी देरी नही की है। वहीं छत्तीसगढ़ सरकार अब भी दुविधा की स्थिति में दिखाई दे रही है। छत्तीसगढ़ सरकार को बताना चाहिए कि क्या यही उनका छत्तीसगढ़ मॉडल है जहां दारू लेने के लिए शोसल डिस्टेंसिंग की धज्जियां बदस्तूर उड़ाई जा रही है जबकि कोरोना मरीजों की संख्या पांच हजार से अधिक हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here