खैरागढ़ (दावा)। राजनांदगाव जिले के सांसद संतोष पांडेय सावन के तीसरे सोमवार को संगीत नगरी खैरागढ़ पहुंचे जहां निर्मल त्रिवेणी महाभियान के सदस्यों के साथ उन्होंने पौधारोपण किया.पौधारोपण के पश्चात सांसद श्री पांडेय राजपरिवार के रूक्खड़ स्वामी मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की विधिवत पूजा अर्चना किये. इसके बाद सांसद ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुये कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार राजीव गांधी न्याय योजना में पूरी तरह फेल हो गई है. इस वजह से अभी तक किसानों को धान का पूरा पैसा नहीं मिल पाया है. इसी प्रकार गोधन न्याय योजना चलाकर जनता के साथ ढोंग कर रही है. इस अवसर पर जिपं उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक कोमल जंघेल व खम्हन ताम्रकार सहित भाजपाई उपस्थित थे.