Home छत्तीसगढ़ नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर फेंक कर की दहशत फैलाने की कोशिश

नक्सलियों ने बैनर-पोस्टर फेंक कर की दहशत फैलाने की कोशिश

54
0

मानपुर थाना क्षेत्र के टांगापानी गांव के पास पुलिस ने बरामद की नक्सली पर्चे

राजनांदगांव (दावा)। नक्सलियों द्वारा अपनी मौजदूगी का एहसास दिलाने व वनांचल क्षेत्र में दहशत फैलाने बैनर -पोस्टर फेंका गया है। पुलिस नक्सलियों के पर्चे को बरामद कर ली है। मानपुर के भीतरी गांवों में नक्सलियों ने पाम्प्लेट और बैनर लगाकर लोगों से शहीद सप्ताह मनाने की अपील की है। नक्सलियों ने सालाना शहीद सप्ताह मनाने के लिए अंदरूनी इलाकों में अपनी मौजूदगी का अहसास कराते हुए बड़े पैमाने पर नक्सल पर्चे फेंके हैं।

पुलिस ने बरामद की नक्सली पर्चे
मिली जानकारी के मुताबिक मानपुर से करीब 2 किमी दूर टांगापानी गांव में बैनर फेंककर लोगों से शहीद सप्ताह के दौरान काम बंद करने की अपील की है। बताया जा रहा है कि 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीद सप्ताह मनाने के लिए नक्सलियों ने भीतरी गांवों में पाम्प्लेट और बैनर लगाना शुरू कर दिया है। माना जाता है कि शहीद सप्ताह के दौरान नक्सली अपने साथियों की कथित शहादत को लेकर मनाते हैं।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के थानों में अलर्ट जारी
इस संबंध में नक्सल आपरेशन एएसपी जीएन बघेल ने बताया कि नक्सलियों द्वारा फेंके गए परचे मिले हैं। जिसमें शहीद सप्ताह मनाने की अपील का उल्लेख है। इधर शहीद सप्ताह के दौरान नक्सल उपद्रव की आशंका के मद्देनजर जिले के सभी नक्सल ग्रस्त थानों को एलर्ट जारी किया गया है। नक्सली शहीदी सप्ताह में हिंसक वारदात को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं। पुलिस को नक्सलियों के हिंसक मंसूबों की खुफिया जानकारी मिल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here