छुरिया थाना क्षेत्र के पैरीटोला बंजारी रोड़ के पास की घटना
राजनांदगांव (दावा)। छुरिया थाना क्षेत्र के पैरीटोला -बंजारी रोड़ के पास तेज रफ्तार बाइक के अनियंत्रित होकर खंभे से टकराने का मामला सामने आया है। घटना में बाइक में सवार एक युवक की मौत हो गई है। वहीं दो युवक गंभीर रुप से घायल है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर विवेचना में जुटी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चिचोला थाना क्षेत्र के कुबराडीही डिकेश कुमार उर्फ गोलू सेन मोटर सायकल क्रमांक सीजी 08 व्ही 8044 में अपने दो दोस्त तामेश्वर साहू एवं रितेश कुमार यादव निवासी पाटेकोहरा के साथ काम से काकोडी (महाराष्ट्र) गए थे। वापस लौटते समय पैरीटोला से बंजारी रोड मोड के पास तेज रफ्तार मोटर सायकल रोड किनारे गढे लोहे के खंभे से टकरा गया। घटना में डिकेश कुमार उर्फ गोलू सेन तथा मोटर सायकल में बैठे उनके दोनों दोस्तों तामेश्वर साहू उर्फ सोनू को माथा, दांहिने पैर के घुटने एवं पंजे में तथा बांये पैर के जांघ, रितेश कुमार यादव को सिर, माथा, दाहिना पैर, पंजा में चोंट आई थी। घटना में डिकेश कुमार उर्फ गोलू सेन की मौत हो गई है।